
[ad_1]
Delhi NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम) समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार दोपहर को अचानक मौसम के मिजाज बदल गए. यहां बादलों ने सूर्य देव को छिपा लिया और फिर शाम होते-होते धूल भरी आंधी चलना शुरू हो गई. इसके बाद बादरा भी बरसने लगे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत से मिली.
नोएडा में ऐसा रहा मौसम
नोएडा में दोपहर से ही आसमान में बादल मंडराने लगे थे. शाम को तेज हवा और धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. वहीं, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी तेज हवाओं ने गर्मी का असर कम कर दिया. मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश भी हो सकती है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी.
राहत 🤌❤️ pic.twitter.com/7GIEYAWOuB
— Yashodhan Sharma (@YashodhanSharm1) May 31, 2025
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ घंटों में और बारिश होने की संभावना है. तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने और आंधी-तूफान की स्थिति भी बन सकती है. विभाग ने कहा है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है, जो उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है.
#WATCH | Delhi | Sudden change in the weather causes gusty winds in the National Capital.
(Visuals from RK Puram) pic.twitter.com/USOkUQeSMu
— ANI (@ANI) May 31, 2025
यह भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान से डरावना माहौल, बारिश के साथ गिरे ओले
पूरे उत्तर भारत में बदला मौसम
केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है. कई इलाकों में तेज बारिश और हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को लू से राहत मिली है. वहीं, पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी गरज के साथ बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, केरल में खराब मौसम ने छीनी 4 जिंदगियां
यह भी पढ़ें: Weather News: दिल्ली-NCR में आने वाला है भयंकर तूफान! इतनी स्पीड से चलेंगी हवाएं
[ad_2]
Source link