Home Life Style Delhi News : इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, नहीं मानेगा मन

Delhi News : इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, नहीं मानेगा मन

0
Delhi News : इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, नहीं मानेगा मन

[ad_1]

Last Updated:

Delhi adventure places : दोस्तों और परिवार के साथ आउटिंग के लिए ये बेस्ट जगहों में शामिल हैं. यहां आप शॉपिंग, स्ट्रीट फूड, एडवेंचर और शांति का एक साथ आनंद ले सकते हैं.

sanjay lake

ये जगह फ्रेंड्स के साथ फन आउटिंग के लिए एकदम बेस्ट है. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस झील को देखने के लिए पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे. यहां आप फैमिली फ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

छोटा बाजार

अगर आपको शॉपिंग और अच्छा स्ट्रीट फूड खाने का शौक है तो छोटा बाजार मार्केट जाएं. यहां आपको सस्ते में कपड़े और फुटवियर मिल जाएंगे. ये दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट में से एक है. यहां आप जमकर खरीदारी कर सकते हैं और जब घूमकर थक जाएं तब आप यहां ठेले पर बिकने वाले खानों का आनंद ले सकते हैं.

Cafes

यहां पर कई सारे खूबसूरत कैफे हैं, जहां पर आप जाकर खाने का आनंद ले सकते हैं. इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर फोटोस डालने के लिए परफेक्ट स्पॉट हैं.

Eod park

अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है तो आप दिल्ली के मयूर विहार में स्थित ईओ पार्क में जा सकते हैं. यहां पर आपको कई सारी एक्टिविटीज करने का मौका मिलेगा. कई सारे एडवेंचर एक्टिविटीज देखने को मिल जाएंगे.

Akshardham

अक्षरधाम भी घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है. यहां का शांति भरा वातावरण आपको मंत्र मुग्ध कर देगा. अंदर यहां फूड कोर्ट भी है. रात को फाउंटेन शो होता है, जिसे देखना बिल्कुल मिस न करें.

homelifestyle

Delhi News : इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर, एक बार में नहीं भरेगा मन

[ad_2]

Source link