Home Education & Jobs Delhi Nursery admission 2024 Will be able to register through QR code application form for admission from nursery to first class till 15th December – Delhi Nursery admission 2024: क्यूआर कोड से पंजीकरण कर सकेंगे, नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिले के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म, , करियर न्यूज

Delhi Nursery admission 2024 Will be able to register through QR code application form for admission from nursery to first class till 15th December – Delhi Nursery admission 2024: क्यूआर कोड से पंजीकरण कर सकेंगे, नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिले के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म, , करियर न्यूज

0
Delhi Nursery admission 2024 Will be able to register through QR code application form for admission from nursery to first class till 15th December –  Delhi Nursery admission 2024: क्यूआर कोड से पंजीकरण कर सकेंगे, नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिले के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म, , करियर न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म गुरुवार से मिलने लगेंगे। लगभग 1700 से अधिक स्कूलों में करीब सवा लाख सीटों पर दाखिले होंगे। अभिभावक ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर सकेंगे। इसके लिए कुछ स्कूलों ने क्यूआर कोड से पंजीकरण की व्यवस्था की है। साथ ही, किसी भी सहायता के हेल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं।

मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकेंगे। क्यूआर कोड स्कैन करके दाखिला पंजीकरण लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा पहली बार दी जा रही है। स्कूल की वेबसाइट पर भी पंजीकरण कर सकते हैं। इससे जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्पडेस्क भी लगाई गई है।

पंजीकरण काउंटर से फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि अभिभावक दाखिला पंजीकरण काउंटर से आवेदन फॉर्म प्राप्त और जमा कर सकेंगे। स्कूल की वेबसाइट से भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि यहां दाखिला काउंटर की व्यवस्था की गई है। दाखिला प्रक्रिया संबंधी सारी जानकारी स्कूल वेबसाइट और नोटस बोर्ड पर भी उपलब्ध रहेगी।

ड्रॉ की वीडियोग्राफी भी होगी अभिभावकों की उपस्थिति में दाखिले को लेकर ड्रॉ का आयोजन होगा, जिसकी वीडियोग्राफी होगी। इसके लिए स्कूल वेबसाइट, ई-मेल और नोटिस बोर्ड के माध्यम से कम से कम दो दिन पहले सूचित करेंगे।

[ad_2]

Source link