Delhi Police SI Salary: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सब इंस्पेक्टर एक बहुत ही प्रतिष्ठित पद माना जाता है. इन पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) करने वालों को एक बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज दिया जाता है. दिल्ली पुलिस SI भर्ती की तैयारी करने वालों को इस प्रोफेशन को बेहतर ढंग से समझने के लिए वेतन और जॉब प्रोफाइल के बारे में जानना चाहिए. हाल ही में संशोधित 7वें वेतन आयोग के तहत एक नव नियुक्त दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर को लगभग 52000 रुपये वेतन हो सकता है. उम्मीदवारों को कुछ मामलों में दिल्ली के अलावा अन्य क्षेत्रों में HRA और इन-हैंड इनकम में बदलाव हो सकते हैं. आइए हम आपको दिल्ली पुलिस में SI को मिलने वाले शुरुआती वेतन, वेतनमान, भत्ते आदि के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Delhi Police SI Salary
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (एक्जीक्यूटिव) वेतन लेवल -06 में वेतन के साथ एक अराजपत्रित नौकरी है. दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला दोनों सब इंस्पेक्टर ग्रेड सी की नौकरी करते हैं. इनका वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक है. वे वेतन में 4200 रुपये की वृद्धि के योग्य हैं. दिल्ली पुलिस SI की सैलरी स्ट्रक्चर नीचे दी गई है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
वेतन/भत्ते | दिल्ली शहर में |
पे स्केल | 35,400-1,12,400 रुपये |
बेसिक सैलरी | 35,400 रुपये |
ग्रेड पे | 4,200 रुपये |
HRA | 8,496 |
TA | 3,600 |
DA | 7,434 रुपये |
ग्रॉस सैलरी | 59,130 रुपये |
एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) | 3,540 रुपये |
सीजीएचएस (केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना) | 225 रुपये |
CGEGIS (केंद्र सरकार के कर्मचारी समूह बीमा योजना) | 2,500 रुपये |
कटौती | 6,265 रुपये |
इन-हैंड सैलरी | 52,865 रुपये |
Delhi Police SI Salary: भत्ते और लाभ
एक अच्छी इनकम के अलावा दिल्ली पुलिस SI को निम्नलिखित अनुलाभ और लाभ भी प्राप्त होते हैं:
महंगाई भत्ता- आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की भरपाई के लिए महंगाई भत्ता (डीए) साल में दो बार जारी किया जाता है. 13 मार्च, 2020 को महंगाई भत्ता (डीए) 17% से बढ़ाकर 21% कर दिया गया था.
हाउस रेंट अलाउंस- हाउस रेंट अलाउंस (HRA) पोस्टिंग लोकेशन द्वारा निर्धारित किया जाता है. श्रेणी ए, बी और सी शहरों में न्यूनतम योग्य एचआरए 5400/- प्रति माह, रु. 3600/- प्रति माह और रु. 1800/- प्रति माह है. साथ ही ए, बी और सी श्रेणी के शहरों के लिए एचआरए मूल वेतन का क्रमश: 24%, 16% और 8% होगा. क्योंकि दिल्ली श्रेणी “ए” में है, एचआरए बेसिक का 24% होता है.
परिवहन भत्ता- परिवहन भत्ता पोस्टिंग केंद्र के आधार पर भिन्न होता है. सिटी के अंदर 3600+ और अन्य सभी स्थानों में 1800+ होता है.
बाल शिक्षा भत्ता- कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए वार्षिक शिक्षा भत्ता रु. 27000/- प्रस्तावित है. डीए में वृद्धि के साथ CEA भी बढ़ता है. छात्रावास में पढ़ने वाले युवाओं के लिए प्रति वर्ष 81000/- रुपये की छात्रावास सब्सिडी भी प्रदान की जाती है.
वर्दी भत्ता- अधिकारियों को वर्दी भत्ते में 10000 / प्रति वर्ष मिलते हैं.
अन्य भत्ते- दिल्ली पुलिस में राशन भत्ता 101.5 रुपये प्रतिदिन है.
पेंशन
पेड लीव्स
Delhi Police SI Salary: जॉब प्रोफाइल
दिल्ली पुलिस में एक सब इंस्पेक्टर के रूप में उम्मीदवारों को कई तरह के कर्तव्यों का पालन करना होता है. दिल्ली पुलिस SI की निम्नलिखित जिम्मेदारियां हैं:
इंवेस्टिंग में केस स्टडीज
थानों में कार्य की निगरानी के प्रभारी
कानून व्यवस्था रखना
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का पालन करना
जांच के दौरान शीर्ष अधिकारियों को सहायता प्रदान करना
Delhi Police SI Salary: कैरियर ग्रोथ
अधिकारियों को दिल्ली पुलिस में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया जाता है. सब-इंस्पेक्टरों को अक्सर 15-18 साल के बाद इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया जाता है. निम्नलिखित वह क्रम है जिसमें उन्हें प्रमोट किया जाता है.
पुलिस कमिश्नर
स्पेशल पुलिस कमिश्नर
संयुक्त पुलिस कमिश्नर
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर
डिप्टी पुलिस कमिश्नर
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर
इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central Govt Jobs, Delhi police, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 10:38 IST