Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeLife StyleDelhi Special Food: सिर्फ 160 रुपए में लें ठेठ पंजाबी प्लेटर, जानें...

Delhi Special Food: सिर्फ 160 रुपए में लें ठेठ पंजाबी प्लेटर, जानें लोकेशन


रिया पांडे/दिल्ली. दिल्ली जितना अपने ऐतिहासिक कारणों से जाना जाता है, उतना ही अपने लजीज़ व्यंजनों के लिए भी यह मशहूर है. यहां कई राज्यों के विशेष पकवानों के स्वाद बड़ी आसानी से मिल जाते हैं. ऐसी ही एक दुकान साउथ दिल्ली में है, जहां पंजाबी ज़ायके का लुत्फ उठाया जा सकता है. खास बात यह है कि यह दुकान 35 वर्ष से चल रही है. यहां स्पाइसी टेस्ट के दीवानों की खूब भीड़ लगी रहती है.

साउथ दिल्ली स्थित नेहरू प्लेस के ‘पंजाबी खाना लंच एंड डिनर’ के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि 35 साल से पंजाबी खाने का प्यार परोस रहे हैं. लोगों को यहां का स्वाद बेहद पसंद आता है. नेहरू प्लेस इलाके की दुकानों में काम करनेवाले लोग या इस इलाकें में शॉपिंग करने आए लोग अक्सर यहां खाना खाने आते हैं. अन्य दुकानों के मुकाबले हमारी थाली की कीमत बेहद कम है. हम मात्र 160 रुपए में पंजाबी खाने का प्लेटर देते हैं, जिसमें चावल के साथ सब्जी के 6 आइटम होते हैं. जैसे कि राजमा, छोले, चाप, शाही पनीर, दाल मखनी, कढ़ी पकोड़ा. यह दुकान रविवार को बंद रहती है

‘पंजाबी खाना लंच एंड डिनर’ नाम की दुकान सुबह 10:30 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक खुली रहती हैं. नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन नेहरू प्लेस है. आप चाहें तो लोकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करके गूगल मैप की सहायता भी ले सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 12:59 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments