ऐप पर पढ़ें
दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कल 22 अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी करेगा। अभी कॉलेजों में सीटे खाली हैं, जिनके लिए थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की जा रही है। शेड्यूल के अनुसार डीयू में ए़डमिशन की थर्ड मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर शाम 5 बजे जारी की जाएगी।आपको बता दें कि राउंड -3 वैकेंट सीट लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर पहले ही जारी की जा चुकी है। अगर इसके बाद भी सीटें खाली बचती हैं, तो यूनिवर्सिटी आगे की लिस्ट जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने सीएसएएस फेज-3 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वो सीट अलॉटमेंट थर्ड राउंड के योग्य हैं। अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवारों को 24 अगस्त तक आवेदन स्वीकार करने होंगे।
इसके बाद कॉलेज वेरिफाई करेंगे। इसके लिए 22 से 25 अगस्त और पेमेंट के लिए आखिरी तारीख 26 अगस्त की तारीख तय की गई है। इन कॉलेजों में राउंड -2 के बाद सीटें खाली रह गईं:
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
गार्गी कॉलेज
इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान
श्याम लाल कॉलेज
दयाल सिंह कॉलेज
महिलाओं के लिए इंद्रप्रस्थ कॉलेज
कालिंदी कॉलेज
किरोड़ीमल कॉलेज
आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय
डीयू यूजी राउंड 3 काउंसलिंग 2023: शेड्यूल देखें
थर्ड लिस्ट 22 अगस्त 2023
उम्मीदवारों को 22 से 24 अगस्त, 2023 तक अलॉटमेंट स्वीकार करना होगा
कॉलेज 22 से 25 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन को वेरिफिकेशन और स्वीकृत करेंगे
पेमेंट अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2023