Home Entertainment Devoleena Bhattacharjee Marriage: मास्‍क लगाकर दुल्‍हन बनीं देवोलीना, पर ‘सीक्रेट’ दूल्‍हे का द‍िखा बस हाथ

Devoleena Bhattacharjee Marriage: मास्‍क लगाकर दुल्‍हन बनीं देवोलीना, पर ‘सीक्रेट’ दूल्‍हे का द‍िखा बस हाथ

0
Devoleena Bhattacharjee Marriage: मास्‍क लगाकर दुल्‍हन बनीं देवोलीना, पर ‘सीक्रेट’ दूल्‍हे का द‍िखा बस हाथ

[ad_1]

Devoleena Bhattacharjee got married: टीवी सीरियल ‘साथ न‍िभाना साथि‍या’ में गोपी बहू के क‍िरदार में सुपरहिट हुईं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी आखिरकार दुल्‍हन‍ियां बन गई हैं. देवो ने अपनी हल्‍दी का वीड‍ियो खुद शेयर क‍िया. साथ ही एक्‍ट्रेस ने कुछ देर पहले ही दुल्‍हन के अवतार में भी अपनी तस्‍वीर शेयर कर दी है. हालांकि देवोलीना ने क‍िससे शादी की है, यानी उनका दुल्‍हा कौन है, इस बात पर अब भी सस्‍पेंस बना हुआ है. वहीं इस वीड‍ियो में देवोलीना के बेहद करीबी दोस्‍त व‍िशाल स‍िंह भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई फैंस ये भी सवाल पूछ रहे हैं कि क्‍या उन्‍होंने व‍िशाल से ही शादी की है. अब ये सस्‍पेंस तो खुद देवोलीना ही खोलेंगी.

देवोलीन के कुछ दोस्‍तों ने अपनी तस्‍वीरों में मुंबई के पास लोनावला की लोकेशन शेयर की है. यानी देवोलीना ने लोनावला में शादी की है. उनके कई दोस्‍त दुल्‍हन बनीं देवोलीना के साथ तस्‍वीरें भी शेयर कर रहे हैं.

devoleena bhattacharjee got married, devoleena bhattacharjee wedding photos, vishal singh,vishal,instagram

देवोलीना ने अपनी ये तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में शेयर की है.

खुद देवोलीना ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में अपनी दुल्‍हन बनीं तस्‍वीरें शेयर की हैं.

devoleena bhattacharjee, devoleena bhattacharjee marriage, devoleena bhattacharjee marriage photos, devoleena bhattacharjee wedding, devoleena bhattacharjee wedding photos, devoleena bhattacharjee husband

देवोलीना अपने बेस्‍ट फ्रेंड व‍िशाल स‍िंह के साथ. (Photos- @devoleena/Instagram)

सीरियल ‘साथ न‍िभाना साथि‍या’ में देवोलीना की कोस्‍टार रहीं भाव‍िनी पुरोह‍ित ने भी देवोलीना के साथ इस शादी की तस्‍वीरें शेयर की है.

Tags: Devoleena Bhattacharjee

[ad_2]

Source link