Last Updated:
29 अप्रैल 2025 को त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. इस कारण सभी राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी सौभाग्यशाली होने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा Local 18 को बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों पर…और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को आज मनोवांछित परिणाम मिल सकता है.
- प्यार के बीच किसी तीसरे की एंट्री से तनाव हो सकता है.
- धनु राशि के जातकों का रूका हुआ काम आज पूरा होगा.
जमुई:- 29 अप्रैल 2025 को चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं. इसके साथ ही गुरु भी वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे. जिस कारण आज के दिन गजकेसरी योग का निर्माण होने वाला है. इस उत्तम संयोग के साथ ही 29 अप्रैल को कृतिका नक्षत्र के साथ सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी शुभ संयोग बन रहा है. जिस कारण विभिन्न राशि के जातकों के जीवन में कई गुना लाभ मिलने वाला है.
29 अप्रैल 2025 को त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. इस कारण सभी राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी सौभाग्यशाली होने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा Local 18 को बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों पर हनुमान जी और मां दुर्गा की कृपा बरसने वाली है. इस कारण धनु राशि के जातकों को आज मनवांछित परिणाम मिल सकता है. इसके साथ ही आज इन्हें अपने भाग्य का भी पूरा-पूरा साथ मिलने वाला है.
पूरा होगा लंबे समय से रूका हुआ काम
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने लोकल 18 को बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों का रूका हुआ काम पूरा होने वाला है. अगर आपका कोई जरूरी काम लंबे समय से अटक गया है और बार-बार प्रयास के बावजूद भी वह पूरा नहीं हो रहा है, तो आपकी परेशानी दूर होने वाली है. आज आपका वह काम पूरा होने वाला है. इसके साथ ही अगर किसी संस्था में आपका काम को तरजीह नहीं दी जाती थी, तब आज आपका काम वहां पसंद भी किया जाएगा.
आपकी सराहना भी होने वाली है, जिस कारण आपके मान-सम्मान में वृद्धि भी होने वाली है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक अगर रियल स्टेट से जुड़े हुए हैं, तब उनका लाभ मिलेगा. साथ ही कानून के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी आज अचानक धन लाभ हो सकता है.
प्यार के बीच हो सकती है किसी तीसरे की एंट्री
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक अगर किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं, तब आज उनके बीच किस तीसरे की एंट्री से उनका काम बिगाड़ सकता है. उनके जीवन में तनाव आ सकता है और उनका लव लाइफ प्रभावित हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज आपके घर में किसी मेहमान का आगमन होने वाला है, जिससे परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा.
अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, तब आज के दिन आपको उस परीक्षा में भी सफलता मिलने वाली है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आप किसी जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं, तो आज के दिन आप इलायची खाकर अगर उस काम को करने के लिए निकले, तब वह काम जरुर पूरा होगा. आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 9 रहने वाला है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.