Last Updated:
आज धनु राशि के जातकों को कुछ सावधानी बरतनी होगी. हालांकि आज के दिन उनके जीवन में कई बड़े बदलाव संभव हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा लोकल 18 को बताते हैं कि धनु राशि के जातकों का दिन काफी शांतिपूर्ण तरीके स…और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों के लिए आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
- फैमिली बिजनेस में हाथ डालने से कई गुना मुनाफा होगा.
- पेट और रक्तचाप की समस्याओं से सावधान रहें.
जमुई:- 26 अप्रैल 2025 का दिन कई राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है. आज के दिन विभिन्न राशि के जातकों के जीवन में कई बड़े परिवर्तन आ सकते हैं. उनके जीवन में धन का आगमन हो सकता है और उनकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आ सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए भी यह मिला-जुला असर लेकर आएगा.
आज धनु राशि के जातकों को कुछ सावधानी बरतनी होगी. हालांकि आज के दिन उनके जीवन में कई बड़े बदलाव संभव हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा लोकल 18 को बताते हैं कि धनु राशि के जातकों का दिन काफी शांतिपूर्ण तरीके से बीतेगा. उनके घर में आज खुशियों का आगमन होने वाला है. आज आप किसी प्रकार के तनाव से मुक्त हो जाएंगे और आपस में काफी प्रेम और भाईचारे के साथ समय व्यतीत करने वाले हैं. आज के दिन आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं.
कारोबारी का खूब होने वाला है नाम
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक जो किसी प्रकार के कारोबार या व्यवसाय से जुड़े हैं, आज उनका नाम होने वाला है. अपने एक क्षेत्र में उनके सम्मान में आज काफी वृद्धि होने वाली है. धनु राशि के जातक जहां नौकरी करते हैं, वहां भी आपके काम की सराहना होने वाली है. अगर आप कोई नया कारोबार करना चाहते हैं या आप नए सिरे से किसी काम को शुरू करना चाहते हैं, तो आपको अपने पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ना चाहिए.
आपके लिए पारिवारिक व्यवसाय करना काफी फायदेमंद रह सकता है. उन्होंने कहा कि अगर आप अपना फैमिली बिजनेस में हाथ बंटाते हैं, या उसे नए सिरे से शुरू करते हैं, तब आपके जीवन में धन आगमन का स्रोत बढ़ेगा और आपकी आर्थिक आमदनी काफी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही अगर आप शिक्षण कारोबार से जुड़े हैं. आप कोई इंस्टीट्यूट स्कूल या कोचिंग सेंटर चलाते हैं, तब भी आपका दिन आज काफी बेहतर रहने वाला है.
पेट से जुड़ी समस्याएं कर सकती हैं परेशान
ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि धनु राशि के जातकों को आज पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि आज आपको रक्तचाप की समस्या भी हो सकती है, जिस कारण आपको मानसिक परेशानी से भी गुजरना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि अगर आप अपने किसी संतान के शादी को लेकर चिंतित हैं, तो आपकी चिंता दूर होने वाली है. आज आपकी संतान की शादी तय होने वाली है. धनु राशि के जातकों को आज के दिन भगवान सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए फायदेमंद रहने वाला है. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 7 है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.