अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) जीवन के 87 बसंत पार कर चुके हैं और उम्र के इस पड़ाव में भी काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं। धर्मेंद्र ने इस बीच हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिस में वो गुलाबी ठंड का मजा लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर एक ओर जहां फैन्स उन्हें उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं तो दूसरी ओर बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने भी कमेंट किया है।
क्या है धर्मेंद्र का वीडियो
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि धर्मेंद्र आग के पास खड़े हाथ सेंकते दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में वो कहते हैं- ‘हाय, सर्दी है थोड़ी, सेंक रहा हूं…।’ वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा- फ्रेंड्स, गुलाबी ठंड का अपना ही नशा है। लव यू, खुश रहो, स्वस्थ रहो, मजबूत रहो।’ धर्मेंद्र के इस प्यारे वीडियो को फैन्स पसंद कर रहे हैं। धर्मेंद्र के वीडियो पर बेटी ईशा देओल ने कमेंट में लिखा- ‘लव यू लव यू लव यू पापा’
हाल ही में मनाया था 87वां जन्मदिन
याद दिला दें कि हाल ही में धर्मेंद्र ने अपना 87वां जन्मदिन मनाया था। धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ‘ही मैन’ कहते हैं। धरम पाजी ने एक ओर जहां ऑन स्क्रीन किरदारों के लिए खूब वाहवाही लूटी है तो दूसरी ओर ऑफस्क्रीन भी दिल जीतने का हुनर रखते हैं। धर्मेंद्र का शुरुआती वक्त काफी मुश्किल में लेकिन उन्होंने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया और आज वो करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे धर्मेंद्र
उम्र के इस पड़ाव पर भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव रहते हैं। एक ओर जहां वो अक्सर अपने फॉर्म्स से फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं तो दूसरी ओर सोशल मीडिया की मदद से अपने फैन्स से भी जुड़े रहते हैं। बात धर्मेंद्र की फिल्मों की करें तो वो जल्दी ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ ही रणवीर सिंह, आलिया भट्ट भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के शूटिंग सेट से भी धर्मेंद्र का वीडियो कुछ वक्त पहले सामने आया था।