Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalDheeraj Sahu Updates: अब धीरज साहू के घर की खुदाई शुरू, 351...

Dheeraj Sahu Updates: अब धीरज साहू के घर की खुदाई शुरू, 351 करोड़ के खजाने के बाद सोना तलाश रहा IT


ऐप पर पढ़ें

Income Tax Dheeraj Sahu: 351 करोड़ रुपये का खजाना मिलने के बाद अब कांग्रेस सांसद धीरज साहू से घर पर खुदाई शुरू हो गई है। खबर है कि आयकर विभाग अब आभूषणों की तलाश में जमीन के नीचे तक तलाश कर रहा है। साहू से जुड़े ठिकानों पर तलाशी का बुधवार को 8वां दिन है। मंगलवार को भी जांच के दौरान अधिकारियों को सोने के बिस्किट मिले थे।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग को साहू के पास और भी बड़ा खजाना छिपा होने के शक है। इसके बाद अब झारखंड की राजधानी रांची के रेडियम रोड स्थित आवास पर कार्रवाई की तैयारी है। खबर है कि अधिकारियों ने घर की जांच भी शुरू कर दी है। फिलहाल, जमीन के अंदर आभूषणों का पता लगाने के लिए मशीनों की मदद भी ली जा रही है।

मिले थे सोने के बिस्किट

सोमवार को बलांगीर के एक निजी बैंक के तीन लॉकरों से भी आयकर विभाग को 40 सोने के बिस्किट, हीरे जड़े हुए सोने के जेवर और जरूरी दस्तावेज मिले थे। अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार को शराब कारोबारी संजय साहू के बैंक लॉकर पर छापा मारा गया था। इससे तीन दिन पहले ही उनके घर से 8 करोड़ रुपये बरामद हुए थे।

176 बैग में करोड़ों रुपये

6 दिसंबर को आयकर विभाग ने साहू से जुड़े ठिकानों पर दबिश दी थी। इसके बाद हुई दिन-रात कार्रवाई के दौरान 176 बैगों में से 351 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। नकदी के लिहाज से इसे देश के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। नकदी गिनने में 100 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 40 से ज्यादा मशीनों की मदद ली गई थी।

इतना ही नहीं खबरें आईं थी कि गिनती के दौरान कई मशीनें खराब भी हो गई थीं, जिन्हें बाद में बदला गया। इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमलावर है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए तंज कसा था। वहीं, कांग्रेस फिलहाल इस मामले से दूरी बनाती नजर आ रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments