Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeNationalDhirendra Shastri के 'जादू' का सच क्या है? देवघर के पुरोहित बोले...

Dhirendra Shastri के ‘जादू’ का सच क्या है? देवघर के पुरोहित बोले – सबसे बड़ा ‘चमत्कारी बाबा’ तो यहां है!


देवघर. कथित चमत्कारों को लेकर चर्चा में आए बागेश्‍वर धाम सरकार मंदिर और वहां के आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के बारे में आप सुन पढ़ रहे होंगे. क्या आप जानते हैं झारखंड के पंडे पुरोहित आचार्य शास्त्री से भी बड़ा ‘चमत्कारी बाबा’ किसे मान रहे हैं? असल में कुछ दिनों से यह दावा चर्चा में है कि बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की समस्याएं दूर और मनोकामनाएं पूरी हो रही हैं. भगवान बालाजी का दरबार लगाकर आचार्य धीरेंद्र शास्‍त्री यह चमत्कार करते हैं कि अनजान लोगों को नाम से बुलाते हैं. फिर पर्ची में उनकी समस्‍या भी लिख देते हैं. हालांकि इस बारे में देवघर के तीर्थ पुरोहितो की राय मिली जुली है.

बैद्यनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित प्रमोद शृंगारी ने न्यूज़ 18 लोकल से कहा धीरेन्द्र शास्त्री का इस तरह चमत्कार करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. सनातन धर्म में ऐसा हमेशा से होता रहा है. उनके ऊपर आरोप लगाकर सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है. भगवान बालाजी की कृपा से इस तरह के चमत्कार संभव हैं. हालांकि कुछ और पुरोहितों की राय इससे अलग है.

पुरोहित करण जजवारे ने का कहना है यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक प्रकार का साइन्स है. उन्होंने सुहानी साह का उदाहरण देते हुए कहा कि सुहानी भी यही काम करती हैं. मन की बात पढ़ने की यह प्रतिभा विज्ञान से जुड़ी है. सुहानी इसे जादू बोलती हैं तो धर्म की भाषा में इसे चमत्कार कहा जाता है.

देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ धाम के पुरोहित संजीव का कहना है कि बागेश्वर धाम के बारे में सुना है पर देखा नहीं. ‘बागेश्वर धाम के बाबा चमत्कार करते हैं’ इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा ‘हम लोग किसी को नहीं मानते. हमारे चमत्कारी बाबा एक ही हैं. सिर्फ बाबा बैद्यनाथ. इनसे बड़ा चमत्कारी कोई इस धरती पर नहीं है.’ वहीं, तीर्थ पुरोहित भरत शृंगारी धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कार में आध्यात्मिक संभावना की बात करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 12:13 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments