Twin born Different Year: अमेरिका के टेक्सस की रहने वाली काली स्कॉट ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। जुड़वा सुन कर आपको लगेगा कि सभी बच्चे एक ही दिन होते हैं। लेकिन स्कॉट परिवार के लिए मामला एकदम अलग है। इनके पैदा हुए बच्चों का दिन अलग है। इनके पैदा होने में छह मिनट की देरी हुई, जिससे पूरा साल बदल गया।