हाइलाइट्स
भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
बीजेपी के एच. तोवीहोतो अयेमी तीसरी बार चुनावी दंगल में उतरे हैं
कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष केवेखापे थेरी भाजपा के अयेमी में कड़ा मुकाबला
Dimapur-I Assembly Election Result 2023 Live Update: पूर्वोत्तर के नगालैंड (Nagaland) राज्य की सभी 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है. अब यहां पर नतीजे आना बाकी है. साल 2018 में यहां पर संयुक्त जनतांत्रिक गठबंधन (UDA) के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) की अगुआई में बिना विपक्ष के चलने वाली सरकार गठित की गई थी.
इस बार के चुनावों में किस पार्टी के हाथ सत्ता की चाबी लगेगी, यह आज 2 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा. भाजपा, कांग्रेस, एनपीएफ, एनडीपीपी के अलावा एनसीपी, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आदि सभी प्रमुख दल मजबूती से चुनाव में उतरे हैं. लेकिन जनता किसके सिर जीत का ताज सजाती है, इसको लेकर थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है. सबसे छोटे राज्य के रूप में शुमार नगालैंड की दीमापुर-I (ST) विधानसभा सीट (Dimapur-I Assembly Seat) बेहद खास सीटों में मानी जाती है.
दीमापुर-I (ST) विधानसभा (Dimapur-I Assembly) सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. इस बार सीट पर एच. तोवीहोतो अयेमी (H. TOVIHOTO AYEMI) भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनावी दंगल में ताल ठोके हुए हैं. वहीं कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष केवेखापे थेरी (Kewekhape Therie) को मैदान में उतारा हुआ है. इन दोनों के बीच मुकाबला बेहद ही कांटे का माना जा रहा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में एनपीएफ 26 सीट, एनडीडीपी 18 सीट, भाजपा 12 सीट, एनपीपी 2 और जेडीयू व अन्य 1-1 सीट पर जीती थी.
साल 2018 के चुनाव में भाजपा के एच. तोवीहोतो अयेमी (H. TOVIHOTO AYEMI) ने एनपीएफ के पुखावी येप्थोमी (PUKHAVI YEPTHOMI) को मात देकर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस पार्टी के डब्ल्यू खोली कप्फो (W. KHOLIE KAPFO) तीसरे नंबर पर रहे थे. साल 2013 के चुनाव भी तोवीहोतो अयेमी (TOVIHOTO AYEMI) ने एनपीएफ के टिकट पर जीता था. तोवीहोतो अयेमी ने कांग्रेस के केएल चीशी (K.L. Chishi) को 1,838 मतों से शिकस्त दी थी.
नगालैंड में चुनाव से पहले ही जीत गया भाजपा उम्मीदवार, कांग्रेस को उसके ही प्रत्याशी ने दिया झटका
नगालैंड लोकसभा सीट पर 2004 से NPF काबिज
पूर्वोत्तर का नगालैंड (Nagaland) राज्य ऐसा है जहां पर 60 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक ही लोकसभा क्षेत्र है. नगालैंड लोकसभा सीट (Nagaland Lok Sabha Seat) पर 2014 के चुनाव में नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के नैफिउ रियो (Neiphiu Rio) ने कांग्रेस के के वी पुसा को 4,00,225 वोटों के अंतराल से मात दी थी. इसके बाद लोकसभा सीट पर 2018 में उपचुनाव भी हुआ था. एनपीएफ के नेता नेफ्यू रियो के मुख्यमंत्री बन जाने की वजह से यह सीट रिक्त हो गई थी.
नगालैंड की 21 लाख की आबादी में 13 लाख से ज्यादा मतदाता
नगालैंड की अनुमानित आबादी 2,073,074 है. इनमें पुरुषों की आबादी 1,073,576 और महिलाओं की आबादी 999,499 है. साक्षरता दर 79.55 फीसदी है. इस राज्य की कुल आबादी का 90 फीसदी हिस्सा नागा जनजाति बहुल है. राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 13,17,634 है जिनमें सामान्य मतदाता 13,09,651 हैं जबकि सर्विस वोटर्स की संख्या 7983 है. इस बार 18 साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 24,689 और दिव्यांग, थर्ड जेंडर और 80+ के मतदाता 36,403 है. नगालैंड की 60 में से 59 सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. सिर्फ एक सीट ही अनारक्षित श्रेणी वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Nagaland, Nagaland Assembly Election
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 10:45 IST