ऐप पर पढ़ें
Fire-Bollt Smartwatch Sale on Amazon: 2023 की सबसे शानदार डील के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। ये डील स्मार्टवॉच पर है। स्मार्टवॉच के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी फायर-बोल्ट अपनी वॉच को फेस्टिव सेल में 80% तक के डिस्काउंट पर बेच रही है। ये सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर लगी है, इछुक खरीदार इस सेल का फायदा उठाकर बेहद सस्ते में स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस सेल कौनसी स्मार्टवॉच पर कितने रुपये की छूट है:
1. Fire-Boltt Visionary 1.78″ AMOLED Bluetooth Calling Smartwatch
स्मार्टवॉच 368 * 448 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, रोटेटिंग क्राउन और 60Hz रिफ्रेश रेट 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इस वॉच को 87% डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। वॉच को आप सेल में 2199 रुपये में खरीद सकते हैं।
हैरान कर देगी Amazon की सेल: पहली बार 40% तक सस्ते मिल रहे Samsung और Realme
2. Fire-Boltt Dagger Luxe 1.43″ Super AMOLED Display Luxury Smartwatch
स्टेनलेस स्टील बिल्ड, सिंगल बीटी ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ 600 एनआईटीएस ब्राइटनेस और आईपी68 के साथ आने वाली ये वॉच 88% डिस्काउंट पर उपलब्ध है। वॉच का एमआरपी 21,000 रुपये है, मगर आप इस वॉच को सेल में मात्र 2,399 रुपये में खरीद सकते सकते हैं।
3. Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus 1.83″ Smart Watch
ब्लूटूथ कॉलिंग, एआई वॉयस असिस्टेंस, 100 स्पोर्ट्स मोड आईपी67 रेटिंग, 240 * 280 पिक्सल हाई रेजोल्यूशन के साथ आने वाली वॉच 94% की छूट पर मिल रही है। वॉच को सेल में आप 1099 रुपये में खरीद सकते हैं।
4. Fire-Boltt Gladiator 1.96″ Biggest Display Smart Watch
ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट और 123 स्पोर्ट्स मोड, 8 यूआई इंटरैक्शन, SpO2, 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ आती है। वॉच को अमेजन पर 86% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा, यानी की आप वॉच मात्र 1399 रुपये में खरीद सकते हैं।
5. Fire-Boltt Phoenix AMOLED 1.43″ Display Smart Watch
फायर-बोल्ट की वॉच को आप 84% की छूट के बाद अमेजन से 1999 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि इसका एमआरपी 12999 रुपये है।
नहीं मिस करें Deal: सस्ते हुए 108MP वाले ये 7 स्मार्टफोन्स, लिस्ट में वनप्लस से लेकर सैमसंग तक