सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वैदिक ज्योतिष गणना में ग्रह नक्षत्र के राशि परिवर्तन करने की घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. व्यक्ति के जीवन में ग्रह नक्षत्र का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक कहा जाता है कि अगर शनि ग्रह किसी जातक पर प्रसन्न हैं तो वह राजा पहले बना देते हैं और तिलक बाद में करते हैं. दीपावली का महापर्व आने वाला है और दीपावली के महापर्व से पहले शनि देव कुछ राशियों पर मेहरबान होने वाले हैं. वैसे तो शनि देव इन दिनों अपने प्रिय राशि कुंभ में विराजमान हैं.
ज्योतिष गणना के हिसाब से जब कोई ग्रह किसी राशि में वक्री अथवा मार्गी होता है तो इसका प्रभाव संपूर्ण जगत के साथ सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के मुताबिक 4 नवंबर को सुबह 8:25 पर शनि ग्रह अपने प्रिय राशि कुंभ में मार्गी होने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव तीन राशि के जातक को ज्यादा देखने को मिलेगा.
मेष राशि: सनी के मार्गी होने से मेष राशि के जातक को कई तरीके का लाभ मिलेगा, सफलता हासिल होगी, व्यापार में वृद्धि होगी, करियर में सफलता के पूरे आसार रहेंगे, कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी, जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि के मार्गी होने से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. धार्मिकता के प्रति रुचि बढ़ेगी.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक को शनि के मार्ग होने से लंबे वक्त से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. नौकरी के नए ऑफर मिलेंगे, व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा, वैवाहिक जीवन में परिस्थितियों से भरेंगे शनि की दृष्टि से व्यापार में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि: शनि की कृपा से आपको दिवाली से पहले कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपके आय के स्रोत में वृद्धि होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होगा. हालांकि इस दौरान आपके खर्च भी बढ़े हुए होंगे. फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखकर आप बचत कर सकते हैं. कला, मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar pradesh news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 17:23 IST