Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeLife StyleDiwali 2023 Funny Jokes: दिवाली के मौके पर पढ़िए पति-पत्नी से जुड़े...

Diwali 2023 Funny Jokes: दिवाली के मौके पर पढ़िए पति-पत्नी से जुड़े मजेदार जोक्स, हंसी कंट्रोल करना होगा मुश्किल


ऐप पर पढ़ें

हंसना सेहत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स दिनभर में एक बार खुलकर हंसने की सलाह देते हैं। आपकी चेहरे की मुस्कान के लिए हम एक बार फिर हाजिर हैं मजेदार जोक्स के साथ।इस समय दिवाली का त्योहार चल रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं। तो पढ़िए इसी त्योहार से जुड़े मजेदार जोक्स

पत्नी- पिछली साल दिवाली पर फोल्डिंग गिफ्ट किया था, इस साल क्या दोगे?

पति (मन ही मन सोचते हुए)- फोल्डिंग खाट में करंट

पति शराब के नशे में घर आया

दरवाजे पर पत्नी- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?

तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम

बिना किसी अवसर के नहीं पीओगे,

तो फिर आज तुमने शराब क्यों पी?

पति- डार्लिंग, 

पटाखों का त्योहार दिवाली आने वाला है

पत्नी- तो क्या हुआ? इसमें नया क्या है..?

पति- हमें रॉकेट जलाने के लिए बोतलों की जरूरत है।

‘पत्नी फेंको-लैला उठाओ’ अखबार के पिछ्ले पन्ने पर देखकर

अभी पति खुश होने की कोशिश कर ही रहा था कि

पत्नी की आवाज आई- चश्मा ठीक से पहनो और फिर पढ़ो।

पति ने नजरें गड़ाई तो देखा, लिखा था – ‘पन्नी फेंको-थैला उठाओ’

पति-पत्नी दिवाली की शॉपिंग लिस्ट बना रहे थे।

पत्नी बोली- सबसे पहले क्या लेना है? 

पति- लिखो, सबसे पहले ‘कर्जा’ लेना है।

दिवाली के मौके पर गांव की एक लड़की घर से भाग गई और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई.

पिता ने गुस्से में पूछा- अब क्या लेने आई हो?

लड़की- अपने हिस्से की मिठाई



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments