Home Life Style DIY चुकंदर लिप बाम, होठों को बना देगी गुलाब जैसा सॉफ्ट और गुलाबी – India TV Hindi

DIY चुकंदर लिप बाम, होठों को बना देगी गुलाब जैसा सॉफ्ट और गुलाबी – India TV Hindi

0
DIY चुकंदर लिप बाम, होठों को बना देगी गुलाब जैसा सॉफ्ट और गुलाबी – India TV Hindi

[ad_1]

Lip balm- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
लिपबाम

ऑफिस जाने वाली महिलाएं रोजाना लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करती हैं। लिपस्टिक लगाते ही चेहरे पर निखार आ जाका है और आपकी खूबसूरती गई गुना बढ़ जाती है। चेहरे की रौनक बाल और होठों से ही होती है, लेकिन सर्दियों में लिप्स काफी ड्राई हो जाते हैं। कुछ लोग फटे होठों की समस्या से परेशान रहते हैं। हालांकि मार्केट में कई तरह की लिप बाम और लिपस्टिक मिलती हैं, जिससे लिप्स को सॉफ्ट और ग्लॉसी बनाया जा सकता है, लेकिन इन प्रोडक्ट्स के कई साइडइफैक्ट भी होते हैं। कई बार खराब प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से होंठ काले पड़ जाते हैं। ऐसे में आप घर पर बने DIY लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर चुकंदर यानि बीटरूट से शानदार लिपबाम बना सकते हैं। चुकंदर का लिपकलर दिखने में बहुत प्यारा लहता है। इस लिपबाम को लगाने से होंठ गुलाब जैसे पिंक और मुलायम हो जाते हैं।

चुकुन्दर से लिपबाम बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी। जिसमें नारियल तेल, वैसलीन और चुकंदर शामिल है। यह तीनों ही चीजें लिप्स के लिए फायदेमंद होती हैं। ऐसे में तीनों का मिश्रण बनाकर लगाने से होंठ और ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं। कई बार लिप्स पर डेड स्किन, काला पड़ जाना, स्किन फट जाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। चुकंदर से बना लिपबाम इन सारी समस्याओं को दूर कर देता है। आइये जानते हैं कैसे बनाते हैं चुकंदर लिपबाम?

चुकंदर से कैसे बनाएं लिपबाम 

  1. सबसे पहले 1 कटोरी में 3 चममच चुकंदर का रस निकाल लें।
  2. अब इसमें 1 चम्मच वैसलीन को पिघलाकर मिक्स कर दें।
  3. इसमें विटामिन ई का एक कैप्सूल काटकर उसका तेल डाल दें।
  4. आप इसमें थोड़ा नारियल का तेल भी मिला सकते हैं।
  5. इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और रख दें।
  6. इसे किसी कंटेनर में या वैसलीन के छोटे डब्बे में रख दें।
  7. अब मिक्स को 1-2 घंटे फ्रिज में ही ठंडा होने दें।
  8. तैयार है चुकंदर से बनी DIY लिप बाम जिससे आपके लिप्स एकदम गुलाबी हो जाएंगे।

इस लिप बाम को आप काफी दिनों तक स्टोर करके रख सकते हैं। इसे लगाने के बाद लिप्स पिंक लगेंगे। इससे आपकी फटे होठों की समस्या भी दूर हो जाएगी। जब भी लिप्स सूखने लगें आप इस लिप बाम को लगा लें। 

कैमिकल वाला कलर छोड़िए, बालों पर लगाएं वीगन हेयर डाई, नेचुरली काले हो जाएंगे बाल

Latest Lifestyle News



[ad_2]

Source link