ऐप पर पढ़ें
घर पर पार्टी है और धूम मचाने के लिए दमदार साउंड वाला स्पीकर तलाश रहे हैं, तो गोवो का नया साउंडबार आपके लिए हो सकता है। नए साउंडबार में 260W का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है। दरअसल, बैंग्लुरू बेस्ड स्टार्टअप GOVO ने भारत में अपने नए साउंडबार के तौर पर GOVO GoSurround 950 साउंडबार लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह शक्तिशाली साउंडबार 260 वाट की पावर के साथ 3D सराउंड साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो आपके होम थिएटर की ऑडियो क्वालिटी को बढ़ाता है और घर में ही आपको थिएटर जैसे एक्सपीरियंस देता है।
मिलेंगे ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन
इसमें 5 ड्राइवर और एक 6.5 इंच सबवूफर है, जो हाई क्वालिटी वाला साउंड और डीप बास के साथ टीवी देखने का एक इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करता है। साउंडबार में ब्लूटूथ V5.3, एचडीएमआई, ओपीटी, ऑक्स और यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं, जिससे इसे अलग-अलग डिवाइस के साथ जोड़कर यूज करना आसान हो जाता है।
डेटा का टोटा खत्म: एक रिचार्ज में मिलेगा 60GB तक बल्क डेटा, फ्री कॉल्स और एसएमएस भी
इसमें डायनामिक LED लाइट्स भी
इसके स्लीक रिमोट कंट्रोल से आप साउंडबार के बास और ट्रेबल को मैन्युअली एडजस्ट कर सकते हैं, जबकि 5 ऑटो इक्वलाइजर मोड पर्सनलाइज्ड साउंड कस्टमाइजेशन की सुविधा देता है। साउंडबार में आसानी से ऑपरेट करने के लिए इसमें इंटीग्रेटेड कंट्रोल और एलईडी स्क्रीन भी मिलती है। अपनी प्रीमियम ग्लोसी फिनिश के साथ, GOVO GoSurround 950 साउंडबार एक प्रीमियम फील भी देता है। इसमें डायनामिक एलईडी लाइट्स भी हैं। इसके अलावा, आप इसे दीवार पर भी लगा सकते हैं और स्पेस की बचत कर सकते हैं।
सस्ता हुआ 13 इंच MacBook Air, नया मॉडल आते ही गिरे दाम, नई कीमत बस इतनी
कीमत और उपलब्धता
कंपनी फिलहाल इसे डिस्काउंट प्राइस पर बेच रही है। कंपनी का कहना है कि लिमिटेड पीरियड के लिए, GOVO GoSurround 950 साउंडबार, 9,499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इसे अमेजन और कंपनी की ऑफिशियस साइट से खरीद सकते हैं।