Home World Donald Trump Live Update: मैनहट्टन कोर्ट में पेश होंगे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न एक्ट्रेस को पेमेंट करने का मामला

Donald Trump Live Update: मैनहट्टन कोर्ट में पेश होंगे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न एक्ट्रेस को पेमेंट करने का मामला

0
Donald Trump Live Update: मैनहट्टन कोर्ट में पेश होंगे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न एक्ट्रेस को पेमेंट करने का मामला

[ad_1]

न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में पेश हो सकते हैं. वे मैनहट्टन ग्रैंड जूरी द्वारा पिछले सप्ताह आरोपित किए गए थे. एक आपराधिक आरोप का सामना करने वाले वह पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इसके साथ ही 2024 में व्हाइट हाउस में फिर पहुंचने का उनका सपना भी टूटता दिख रहा है.

शहर में एक पूर्व राष्ट्रपति के अभूतपूर्व आपराधिक अभियोग के मद्देनजर उनके समर्थकों और प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है. प्रशासन ने इसके मद्देनजर तैयारियां की हैं. आपराधिक आरोप का सामना करने वाले ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. उनको मंगलवार को पेश किया जाएगा. कार्यवाही संक्षिप्त होने की उम्मीद है. सुनवाई के दौरान आरोपों को पढ़ा जाएगा और यह प्रक्रिया लगभग 10-15 मिनट चलेगी.

Donald Trump Live Updates

*  ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया खाते पर लिखा, ‘मैं सोमवार को दोपहर 12 बजे मार-ए-लागो से निकलूंगा और न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर जाऊंगा. मंगलवार की सुबह मैं जा रहा हूं, मानो या न मानो, अदालत. अमेरिका को ऐसा नहीं होना चाहिए था!’

डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय ने रविवार को कहा कि 76 वर्षीय नेता के सोमवार को अपने मार-ए-लागो घर से न्यूयॉर्क शहर के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है. उनकी अदालत की सुनवाई के बाद फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट में वापस लौटने की योजना है, जहां वह मंगलवार रात अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.

दरअसल, ट्रंप को कथित तौर पर 2016 के चुनाव से पहले अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन के जरिए डेनियल्स को किए गए 130,000 डॉलर के भुगतान से संबंधित आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. डेनियल्स ने 2006 में ट्रंप के साथ संबंध होने का दावा किया था. हश मनी पेमेंट और एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स अवैध नहीं हैं, इसलिए यह संभावना है कि आरोप अनियमितताओं को लेकल है कि कैसे खाते में किसी और मद में खर्च दिखाया गया.

Tags: Donald Trump, United States

[ad_2]

Source link