Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsDPharm : डिप्लोमा इन फार्मेसी छात्रों को फार्मासिस्ट बनने के लिए पास...

DPharm : डिप्लोमा इन फार्मेसी छात्रों को फार्मासिस्ट बनने के लिए पास करना होगा एग्जिट एग्जाम


ऐप पर पढ़ें

DPharm , Diploma in Pharmacy : डिप्लोमा इन फार्मेसी में उत्तीर्ण छात्रों को अब फार्मासिस्ट बनने के लिए एग्जिट एग्जाम पास करना अनिवार्य होगा। एग्जिट एग्जाम पास किए बगैर उनका रिजस्ट्रेशन झारखंड फार्मेसी काउंसिल में नहीं होगा। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी राज्यों के फार्मेसी काउंसिल/रजिस्ट्रेशन ट्रिब्युनल को इस बाबत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। 

कमेटी की बैठक हुआ था निर्णय

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के निबंधक सह सचिव अनिल मित्तल ने कहा है कि पीसीआई ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मंजूरी के बाद डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 को अधिसूचित कर दिया है। इस संबंध में पीसीआई ने 24 फरवरी 2022 को गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया था। इसको लेकर 28 जनवरी को पीसीआई की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें सत्र 2022-23 से डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 लागू करने का निर्णय लिया गया था।

झारखंड फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पीसीआई का लेटर आया है। डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए एग्जिट एग्जाम अनिवार्य कर दिया गया है। डिग्री (बी फार्मा) के लिए अभी अनिवार्य नहीं किया गया है। पीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार, अब सत्र 2022-23 में जो छात्र डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स में दाखिला लेंगे, उन्हें एग्जिट एग्जाम पास करना अनिवार्य होगा। एग्जिट एग्जाम पास किए बगैर उनका निबंधन नहीं किया जाएगा।

50 अंक अनिवार्य

एग्जिट एग्जाम के पाठ्यक्रम व कार्यक्रम की जानकारी फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा समय समय पर दी जाएगी। एग्जिट एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को डिप्लोमा इन फार्मेसी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। हर वर्ष दो बार एग्जिट एग्जाम होंगे। अभ्यर्थी जितनी बार आवश्यक हो एग्जिट एग्जाम दे सकता है। एग्जिट एग्जाम में फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फार्माकोग्नॉसी, फार्मास्युटकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, हॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल ज्यूरिस्प्रूडेंट और ड्रग स्टोर मैनेजमेंट सब्जेक्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन पेपर होंगे।

परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी। तीनों पेपर की परीक्षा तीन घंटे की होगी। हर पेपर में अलग-अलग न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण घोषित किए जाएंगे। हालांकि, परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर तो प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन तीनों पेपर एक प्रयास में उत्तीर्ण करना होगा। सफल अभ्यर्थी को पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर वह फार्मासिस्ट के रूप में अपना निबंधन करा सकेगा।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments