[ad_1]
हाइलाइट्स
आईपीओ का इश्यू प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर था.
ओवरऑल यह इश्यू 243.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस की स्थापना 2017 में हुई थी.
नई दिल्ली. पुणे के ड्रोन स्टार्टअप ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस के आईपीओ की आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. आईपीओ ने पहले ही दिन करीब 90 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. ड्रोनआचार्य के शेयर बीएसई एसएमई पर आज 102 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ का इश्यू प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर था.
लिस्टिंग के बाद भी इसकी तेजी थमी नहीं और यह 107 रुपये (Droneacharya Aerial Innovations Share Price) के स्तर तक चला गया. खास बात यह कि बाजार के कमजोर सेंटिमेंट का असर भी ड्रोनआचार्य की लिस्टिंग पर नहीं हुआ है. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज लगातार पांचवें दिन भी गिरावट के साथ खुला और 600 अंकों से ज्यादा के नुकसान पर ट्रेडिंग शुरू की. ड्रोनआचार्य के आईपीओं को निवेशकों का शानदार रिस्पॉस मिला था. ओवरऑल यह इश्यू 243.70 गुना सब्सक्राइब हुआ.
इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 13-15 दिसंबर 2022 के बीच खुला था. इस आईपीओ के लिए 52-54 रुपये का प्राइस बैंड और 2 हजार शेयरों का लॉट साइज फिक्स था. आईपीओ के प्रति सबसे अधिक उत्साह खुदरा निवेशकों ने दिखाया और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 330.82 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स का हिस्सा महज 46.21 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 287.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
कंपनी प्रोफाइल
ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस की स्थापना 2017 में हुई. कंपनी ड्रोन के लिए हाई-एंड सॉल्युशंस उपलब्ध कराती है. ड्रोनआचार्य एआई देश की उन निजी कंपनियों में शुमार है जिसे इस साल DGCA रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन का लाइसेंस मिला. इसने मार्च 2022 से लेकर अब तक 180 से अधिक ड्रोन पायलट्स को प्रशिक्षित किया है. कंपनी ड्रोन के माध्यम से लैंड सर्वे और अंडरवाटर सर्वे सर्विस भी देती है. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में 3.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और 72.06 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया.
लैंडमार्क कार्स की फीकी लिस्टिंग
आज ही प्रीमियम ऑटोमोबाइल रिटेलर कंपनी लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) के शेयरों की लिस्टिंग हुई है. Landmark Cars के शेयर BSE पर 7 फीसदी डिस्काउंट के साथ 471 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. कंपनी का इश्यू प्राइस 506 रुपये था. लैंडमार्क कार्स का आईपीओ 3.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने इस आईपीओ में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी. इस आईपीओ को कुल 2,46,45,186 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 80,41,805 शेयर थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE, Business news in hindi, IPO, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 13:17 IST
[ad_2]
Source link