
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सर्दियों के मौसम शुरू हो गया है। हालांकि, अभी मौसम में हल्की ठंडक ही है, लेकिन इस ठंड में भी लोगों को स्किन ड्राईनेस की समस्या होने लगी है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो करना जरूरी है। जैसे सही खानपान और पर्याप्त मात्रा में पानी। हालांकि, ज्यादातर लोगों को शिकायत रहती है कि सुबह के समय उन्हें स्किन पर खिंचाव महसूस होता है। अगर आपको भी इस तरह की कोई समस्या हो रही है तो आप कुछ नुस्खों को अपना सकते हैं।
सुबह के समय स्किन ड्राईनेस महसूस हो तो क्या करें-
– सुबह के समय अगर स्किन पर बहुत ज्यादा खिंचाव महसूस हो रहा है तो आप सबसे पहले चेहरे को पानी से साफ करें। फिर हल्के हाथों से पोंछे। अब थोड़ा नारियल का तेल हाथों में लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसकी मदद से हल्की मसाज करें और इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर रहने दें। आप नारियल तेल की जगह देसी घी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दोनों में मौजूद चिकनाई स्किन ड्राईनेस से निपटने में मदद कर सकती है।
– ड्राई स्किन और खिंचाव को कम करने के लिए आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। मलाई में भी अच्छी चिकनाहट होती है, ऐसे में ये रुखेपन से निपटने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए फ्रेश मलाई को हाथों में लें और फिर साफ चेहरे पर इसे लगाएं। मलाई में चिकनाहट और लैक्टोज प्रापर्टीज होती है। ऐसे में ये स्किन के रूखेपन को दूर करती है।
– आप चेहरे पर शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें कई विटामिन होते हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। इसे अप्लाई करने के लिए एक चम्मच शहद को हाथों पर लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। अच्छे से मसाज करें और कुछ देर लगा रहने दें। फिर अपने चेहरे को साफ करने के लिए एक तौलिया को गुनगुने पानी से गीला करें और इससे चेहरे को साफ करें।
Chiroji Skin Care: चेहरे की रौनक बढ़ाएगी चिरौंजी, इस तरह से कर सकते हैं यूज
[ad_2]
Source link