Home Tech & Gadget DSLR, iPhone सब भरेंगे पानी! पूरे 200MP कैमरा वाला Xiaomi फोन आ रहा है भारत, कीमत भी होगी कम

DSLR, iPhone सब भरेंगे पानी! पूरे 200MP कैमरा वाला Xiaomi फोन आ रहा है भारत, कीमत भी होगी कम

0
DSLR, iPhone सब भरेंगे पानी! पूरे 200MP कैमरा वाला Xiaomi फोन आ रहा है भारत, कीमत भी होगी कम

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi हर बार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में हाई-एंड फीचर्स देती है और इस बार पावरफुल कैमरा के साथ सबको चौंकाने को तैयार है। कंपनी के Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 200MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने जा रहा है और भारत में इस फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। खास बात यह है कि इस फोन को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। 

शाओमी ने बताया है कि भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इसके Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसका जबरदस्त कैमरा मौजूदा सभी मॉडल्स को पीछे छोड़ देगा। कंपनी अपना नया डिवाइस #SuperNote हैशटैग के साथ टीज कर रही है और इसे 5 जनवरी, 2023 लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री भी जनवरी महीने में ही शुरू होने की उम्मीद है। 

आपका Xiaomi फोन हो जाएगा नया, आ रहे हैं जबरदस्त फीचर्स; यहां देखें लिस्ट

चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है यह डिवाइस

ऑनलाइन ओनली इवेंट में यह डिवाइस दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को शाओमी अपनी होम कंट्री चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। फोन के भारतीय वेरियंट में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं लेकिन ज्यादातर फीचर्स चीन में लॉन्च मॉडल जैसे होंगे।

रिकॉर्डतोड़ कैमरा रेजॉल्यूशन देने का दावा

शाओमी का दावा है कि नए स्मार्टफोन के 200MP कैमरा की मदद से पिछले सभी रिकॉर्ड्स टूटने वाले हैं और बेस्ट रेजॉल्यूशन वाला स्मार्टफोन कैमरा यूजर्स को मिलने वाला है। बता दें, 200MP कैमरा सेंसर साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से तैयार किया गया है और सैमसंग की अगले साल लॉन्च होने वाली फ्लैगशिप सीरीज का हिस्सा बन सकता है।

10 हजार रुपये से कम में 8GB रैम, शाओमी फोन पर बंपर डिस्काउंट

Xiaomi Redmi Note 12 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस में 6.67 इंच के FHD OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 8GB तक रैम मिल सकती है। फोन के रियर पैनल पर 200MP मेन सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर मिल सकता है। 8MP सेल्फी कैमरा के अलावा इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी मिल सकती है।

[ad_2]

Source link