Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsDSSSB : दिल्ली की अदालतों में निकली चपरासी, चौकीदार, सफाईकर्मी समेत 142...

DSSSB : दिल्ली की अदालतों में निकली चपरासी, चौकीदार, सफाईकर्मी समेत 142 पदों पर भर्ती


ऐप पर पढ़ें

DSSSB Vacancy 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने अदालतों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए दो नोटिफिकेशन जारी किए हैं। डीएसएसएसबी ने दिल्ली के जिला एवं सत्र अदालतों में बुक बाइंडर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-ए, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, ड्राइवर/ स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड-II), प्रोसेस सर्वर, चपरासी/ ऑर्डर्ली/ डाक पीयून के पदों पर कुल 142 वैकेंसी निकाली गई हैं। एक भर्ती के नोटिफिकेशन में 40 और दूसरे नोटिफिकेशन में 102 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 मार्च 2024 से शुरू होगी और 18 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

डीएसएसएसबी विज्ञापन संख्या 07/2024    – कुल 40 वैकेंसी 

बुक बाइंडर – 01

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड – ए- 02

स्पीपर / सफाई कर्मचारी – 12

चौकीदार – 13

ड्राइवर / स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड- II ) – 12

डीएसएसएसबी विज्ञापन संख्या 08/2024 – 102  वैकेंसी 

प्रोसेस सर्वर ( जिला एवं सत्र अदालत – फैमिली कोर्ट)- 2

प्रोसेस सर्वर ( जिला एवं सत्र अदालत )- 1

पीयून / ऑर्डर्ली  / डाक पीयून ( जिला एवं सत्र अदालत – फैमिली कोर्ट) – 7

पीयून/ ऑर्डर्ली/ डाक पीयून ( जिला एवं सत्र अदालत ) – 92

दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में भी भर्ती

उपरोक्त डीएसएसएसबी की भर्ती के अलावा दिल्ली सरकार के दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में भी 37 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना है। 10 अप्रैल 2024 तक अपने फॉर्म जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भेज देने हैं। अधिक जानकारी के लिए delhishelterboard.in पर जा सकते हैं। ये भर्तियां डेपुटेशन पर होनी हैं। रिक्त पदों की जानकारी इस प्रकार हैं- 

चीफ इंजीनियर (सिविल) – 1

चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 1

डायरेक्टर (मिनिस्टीरियल)- 02

सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (सिविल)- 03

सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 02

बजट एंड फाइनेंस ऑफिसर – 01

डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम) – 01

असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम)  – 01

सीनियर लॉ ऑफिसर  – 01

आर्किटेक्ट – 01

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 02

अकाउंट्स ऑफिसर – 03

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर – 12

जूनियर लॉ ऑफिसर – 02

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 04



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments