ऐप पर पढ़ें
DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई टीजीटी, पीजीटी, असिस्टेंट, पीए, लैब असिस्टेंट समेत 40 तरह के पदों पर 1841 वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 17 अगस्त से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 15 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में 528 पद अनारक्षित हैं। 714 पद ओबीसी, 168 एससी, 231 पद एसटी और 200 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
वैकेंसी का ब्योरा
म्यूजिक टीचर – डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन – 182 पद
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर – डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन — 581 पद
पब्लिसिटी असिस्टेंट – डायरेक्टोरेट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी – 1
फोटोग्राफर – डायरेक्टोरेट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी – 3
सर्विलेंस वर्कर – एनडीएमसी- 13
लैब असिस्टेंट – दिल्ली जल बोर्ड- 11
लैब असिस्टेंट ग्रेड – 4 – ए एंड एफ डब्ल्यू – 138
असिस्टेंट (ओटी / सीएसएसडी ) – 118
टेक्निशियन (ओटी / सीएसएसडी ) – 72
रेडियोग्राफर (ए एंड एफ डब्ल्यू ) – 32
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट – 244
ईवीजीसी (पुरुष ) – 138
ईवीजीसी (महिला ) – 50
पीजीटी इंग्लिश पुरुष – 21
पीजीटी इंग्लिश महिला – 8
टीजीटी कंप्यूटर साइंस – 6
होम्योपैथिक कंपाउंडर – 9
योग्यता
म्यूजिक टीचर – बीए म्यूजिक या 12वीं के बाद संगीत विशारद परीक्षा/ संगीत रत्न डिप्लोमा
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर के लिए योग्यता
ग्रेजुएशन व बीएड (स्पेशल एजुकेशन) या
बीएड व दो साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा। या
स्पेशल एजुकेशन में दो साल का पीजी डिप्लोमा।
एवं
सीटीईटी।
चयन – सभी पदों के लिए वन टियर एग्जाम होगा। इसके बाद पद के हिसाब से स्किल टेस्ट होंगे।
लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / दस्तावेज सत्यापन / चिकित्सा परीक्षण
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन फीस – 100 रुपये
एससी, एसटी, महिलाओं, दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं।