Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsDSSSB : दिल्ली सरकार का फैसला, इन स्कूलों में डीएसएसएसबी के जरिए...

DSSSB : दिल्ली सरकार का फैसला, इन स्कूलों में डीएसएसएसबी के जरिए होगी शिक्षक भर्ती


ऐप पर पढ़ें

DSSSB Recruitment : दिल्ली सरकार के वित्तपोषित स्कूलों में अब शिक्षक पद पर भर्ती डीएसएसएसबी के जरिए होगी। केजरीवाल सरकार ने वित्तपोषित स्कूलों में शिक्षक पद पर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए यह फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षक बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए जरूरी है कि बेहतरीन शिक्षक ही बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा दें। इससे खाली पदों को तेजी से भरने में मदद भी मिलेगी। 

सरकार के मुताबिक अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित स्कूलों का चयन बोर्ड ही शिक्षकों का चयन करता था। अब डीएसएसएसबी लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा, इसके बाद तीन उम्मीदवारों का चयन होगा।

स्कूलों का कर्मचारी चयन समिति तीन में से एक उम्मीदवार का चयन करेगी। सिसोदिया ने कहा कि नई भर्ती प्रकिया द्वारा वित्तपोषित स्कूलों को बेहतरीन शिक्षक मिलेंगे। पुरानी भर्ती प्रक्रिया में पक्षपात और भ्रष्टाचार को लेकर लगने वाले आरोपों से भी निजात मिलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments