Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsDSSSB ने निकाली सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत 1499 पदों पर बंपर भर्ती, 19...

DSSSB ने निकाली सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत 1499 पदों पर बंपर भर्ती, 19 मार्च से शुरू होंगे आवेदन


ऐप पर पढ़ें

DSSSB Recruitment 2024:  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। यहां असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर, पीजीटी, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया  19 मार्च से शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लीजिए, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के बारे में

यह भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत 1499 खाली पदों को भरा जाएगा। पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पीडीएफ फाइल देख सकते हैं, जो नीचे दी गई है।


आवेदन फीस

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन फीस भरने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। शेड्यूल्ड कास्ट (SC), शेड्यूल्ड ट्राइब (ST), PwBD (पर्सन विद बेंचमार्क डिसेबिलिटी, महिला उम्मीदवार और एक्स- सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है।

DSSSB recruitment 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए कर सकते हैं आवेदन

– सबसे पहले उम्मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट  dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा।

–  अब आपके सामने “DSSSB Recruitment 2024 for  Assistant Sanitary Inspector” आवेदन फॉर्म का लिंक होगा। जिसके बाद फॉर्म को भरना शुरू करना होगा।

इसमें मांगी गई पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स भरनी होगी।

– जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए सही साइज में अपलोड करें।

– आवेदन फीस का भुगतान करें। ध्यान रहें, आप आवेदन फीस के भुगतान से पहले सभी डिटेल्स को चेक कर लें।

– अब फॉर्म को सबमिट कर लीजिए। आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments