Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsDSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 414 स्टोर कीपर,...

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 414 स्टोर कीपर, फार्मासिस्ट व अन्य पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनम नर्स या मिडवाइफ और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2024 से शुरू होगी। डीएसएसएसबी की इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि डीएसएसएसबी की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तों और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन ध्यान से पढ़ लें।

डीएसएसएसबी की ओर से इस भर्ती में लैब टेक्नीशियन (Group III), लैब टेक्नीशियन (ग्रुप IV), लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट (एलोपैथिक), जूनियर फार्मासिस्ट, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III सिविल, स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाइजर, एएनएम, ड्राइवर आदि पदों के लिए परीक्षा एक चरण में होगी। यानी टीयर-I की परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

रिक्तियों की संख्या- डीएसएसएसबी के इस भर्ती अभियान में कुल 414 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां दिया जा रहा डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 का आवेदन शुल्क : 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा कराने होंगे। महिला अभ्यर्थियों को व एससी, एसटी अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। एक्स-सर्विसमेन और जनजाति के अभ्यर्थियों को भी शुल्क मुक्त हैं।

डीएसएसएसबी भर्ती में ऐसे करें आवेदन :

– डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।

– होम पेज पर दिख रहे लिंक Apply online पर क्लिक करें।

– अप्लीकेशन फॉर्म भरें।

– जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

– आवेदन शुल्क जमा कराएं।

– आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।  

DSSSB Recruitment 2024 Notification

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments