Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsDU का यह कॉलेज है देश में नंबर-1, शीला दीक्षित से लेकर...

DU का यह कॉलेज है देश में नंबर-1, शीला दीक्षित से लेकर मिनिषा लांबा, मल्लिका शेरावत, नीति व शक्ति मोहन यहीं से पासआउट


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में दाखिले की दौड़ जारी है। हर साल की तरह इस बार भी नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों की सीटें फटाफट भरी हैं। लड़कियों के बीच मिरांडा हाउस का क्रेज बरकरार है। दरअसल डीयू का प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस कॉलेज भारत सरकार की रैंकिंग (एनआईआरएफ) में पिछले 7 सालों से लगातार नंबर एक पर बना हुआ है। यह वही कॉलेज है जहां से दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित, सीपीआई एम नेता वृंदा करात, पहली महिला लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, अभिनेत्री मिनिषा लांबा, मल्लिका शेरावत, नंदिता दास, स्वरा भास्कर, सिंगर नीति मोहन, डांसर कोरियोग्राफर शक्ति मोहन, लेखिका अनिता देसाई, अनुजा चौहान , फिल्म मेकर मीरा नायर यहीं से पासआउट हैं। 

किसने किया कौन सा कोर्स

कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित ने इसी कॉलेज से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की। 1995 में उन्होंने यहां के इंग्लिश ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लिया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश ऑनर्स से बीए पास कोर्स में ट्रांसफर ले लिया था। फिर उन्होंने इसी कॉलेज से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन भी की।

– अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने यहां से इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन की। 

– नंदिता दास ने यहां से बीए ज्योग्राफी ऑनर्स किया। 

–  मल्लिका शेरावत और नीति मोहन ने यहां से बीए फिलॉस्फी ऑनर्स किया है। नीति मोहन पढ़ाई के दिनों में यहां डांस, म्यूजिक और एनसीसी का भी हिस्सा रहीं।

– अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने यहां से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन की। 

– मीरा नायर ने यहां से सोशियोलॉजी की पढ़ाई की।

सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा के जरिए यहां उपलब्ध अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लिया जा सकता है। इसके अलावा यहां बीएलएड कोर्स भी है जो 12वीं के बाद सीधा टीचर बनने की राह खोलता है। डिग्री कोर्सेज के अलावा कई शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज भी हैं।

मिरांडा हाउस की स्थापना 1948 में विश्वविद्यालय के कुलपति सर मौरिस ग्वेयर ने की थी। 1952 में उन्होंने अपनी मैगजीन में बताया था कि इस कॉलेज का नाम मिरांडा क्यों रखा गया। उन्होंने इसके तीन कारण बताए थे – उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कारमेन मिरांडा थीं, उनकी बेटी का नाम मिरांडा था, और विलियम शेक्सपियर के नाटक द टेम्पेस्ट में मिरांडा नामक एक कैरेक्टर था। यह एक महिला को कैसा होना चाहिए, इसका एक आदर्श उदाहरण था। जुलाई 1948 में कॉलेज की शुरुआत 33 कॉलेजों से हुई थी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments