Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalDU में बिना इन डॉक्यूमेंट्स के नहीं मिलेगा एडमिशन! पढ़ें यहां पूरी...

DU में बिना इन डॉक्यूमेंट्स के नहीं मिलेगा एडमिशन! पढ़ें यहां पूरी डिटेल


DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्रामों में एडमिशन (DU Admission 2023) के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. 68 कॉलेजों में 78 अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों और 198 बीए प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए लगभग 71,000 सीटें उपलब्ध हैं. छात्र जो भी DU Admission के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें DU की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in के माध्यम से CSAS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.

डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि एडमिशन प्रोसेस (DU Admission 2023) दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण पंजीकरण के लिए और दूसरा CUET Result घोषित होने के बाद सीट आवंटन के लिए है. जो उम्मीदवार पहली बार पंजीकरण करने से चूक गए हैं, उनके लिए मिड एंट्री के लिए पोर्टल खुलेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

DU Admission के CSAS पोर्टल पर पंजीकरण के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
उम्मीदवारों के नाम, जन्मतिथि और माता-पिता के नाम सहित कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट
उम्मीदवार के नाम के साथ कक्षा 12वीं की मार्कशीट जो CUET UG 2023 के आवेदन फॉर्म से मेल खाता हो.
सक्षम जारीकर्ता प्राधिकारी द्वारा जारी उम्मीदवार के नाम पर कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC, ST, OBC-NCL, EWS, अल्पसंख्यक, CW, KM, PwBD) में उनके संबंधित स्कूल बोर्ड योग्यता सर्टिफिकेट और CUET UG 2023 आवेदन फॉर्म से मेल खाना चाहिए. सर्टिफिकेट के दोनों सेटों में माता-पिता के नाम भी मेल खाने चाहिए.
सक्षम प्राधिकारी द्वारा उम्मीदवार के नाम पर जारी OBC NCL (अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर) सर्टिफिकेट और जिसमें जाति ncbc.nic.in द्वारा जारी OBC Central List में हो. उम्मीदवार का नाम उनके स्कूल बोर्ड योग्यता सर्टिफिकेट और CUET UG 2023 आवेदन फॉर्म से मेल खाना चाहिए. यही नियम माता-पिता के नाम पर भी लागू होगा. इनकम सर्टिफिकेट 31 मार्च 2023 के बाद जारी किया जाना चाहिए. OBC NCL का फॉर्मेट CSAS के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में है.
इसी तरह EWS सर्टिफिकेट में उम्मीदवार और उनके माता-पिता का नाम स्कूल बोर्ड योग्यता सर्टिफिकेट के नाम से मेल खाना चाहिए. इनकम सर्टिफिकेट 31 मार्च 2023 के बाद जारी किया जाना चाहिए. सर्टिफिकेट का फॉर्मेट इंफॉर्मेशन बुलेटिन में उपलब्ध है.
ईसीए/स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा के माध्यम से एडमिशन का दावा करने वाले उम्मीदवारों को अपेक्षित सर्टिफिकेट की स्व-सत्यापित प्रतियां अपलोड करनी होंगी और मांगे जाने पर प्रासंगिक आवश्यक सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा.
बीएससी फिजिकल एजुकेशन, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दिए गए फॉर्मेट के अनुसार), थ्री स्पोर्ट्स प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट तक अपलोड करना होगा.
जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं में एक विषय के रूप में म्यूजिक का अध्ययन नहीं किया है और बीए (ऑनर्स) म्यूजिक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अध्याय 20 में उल्लिखित सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.
उम्मीदवार के नाम पर जारी पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट किसी मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल द्वारा जारी किया जाना चाहिए, जिस पर उम्मीदवार की तस्वीर हो (प्रारूप सूचना विवरणिका में उपलब्ध है). 1 जून 2021 के बाद जारी किए गए विकलांगता सर्टिफिकेट राजपत्र अधिसूचना संख्या 1736 (ई) के अनुसार होंगे और 1 जून 2021 से पहले जारी किए गए विकलांगता सर्टिफिकेट विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग और दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य मौजूदा लागू नियमों और अधिसूचनाओं के अनुसार होंगे.
सीडब्ल्यू (सशस्त्र बलों के कार्मिकों के बच्चे/विधवाएं) श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उम्मीदवार के नाम पर शैक्षिक रियायत सर्टिफिकेट (ECC) उस फॉर्मेट में अपलोड करना होगा जहां प्राथमिकता स्पष्ट रूप से इंगित की गई हो.
केएम (कश्मीरी प्रवासी) श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संभागीय आयुक्त/राहत आयुक्त द्वारा जारी 56 सही फॉर्मेट में प्रासंगिक सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.
अनाथ कोटा के तहत एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवारों को माता-पिता दोनों का मृत्यु सर्टिफिकेट या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अनाथालय / धर्मार्थ घर से अनाथ होने का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.
यूओडी (दिल्ली विश्वविद्यालय) वार्ड सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों को उचित अधिकारियों द्वारा जारी अपने माता-पिता का वैध रोजगार सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. केवल CSAS 2023 आवेदन फॉर्म में अपलोड किए गए रोजगार सर्टिफिकेट पर विचार किया जाएगा.
सभी फॉर्मेट CSAS बुलेटिन के अनुबंध IV में उल्लिखित हैं.

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि डॉक्यूमेंट्स सर्टिफिकेट सटीक होना चाहिए. उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन के समय वही डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने होंगे. मूल डॉक्यूमेंट्स बाद में उम्मीदवार को वापस कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें…
IIT, NIT में एडमिशन के लिए कल जारी होगा सीट अलाउटमेंट रिजल्ट, यहां से करें चेक

Tags: Admission, CUET 2023, Delhi University, DU



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments