Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsDU Admission 2023: डीयू का एडमिशन पोर्टल CSAS लॉन्च, ugadmission.uod.ac.in पर करें...

DU Admission 2023: डीयू का एडमिशन पोर्टल CSAS लॉन्च, ugadmission.uod.ac.in पर करें एप्लाई


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बुधवार को अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल ugadmission.uod.ac.in लॉन्च कर दिया। डीयू के वाइस चांसलरयोगेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में 78 यूजी कोर्सेज की 71,000 सीटों के लिए एडमिशन लिए जाएंगे। इसके अलावा 68 कॉलेजों में 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन्स हैं। कुल मिलाकर विद्यार्थियों के लिए कोर्स के 1553 कॉम्बिनेशन्स हैं जिसके लिए वह आवेदन कर सकते हैं। डीयू एडमिशन के लिए पात्र विद्यार्थी सीएसएएस वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। फर्स्ट राउंड में विद्यार्थियों को अपना आवेदन फाइल कर सभी डिटेल्स अपलोड करनी होगी। एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 तय की गई है। 

डीयू वीसी के मुताबिक सीयूईटी यूजी 2023 में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन (1.30 लाख) बीकॉम ऑनर्स के लिए हुए थे। इसके बाद बीकॉम प्रोग्राम के लिए 126239 आवेदन आए थे। 

स्टूडेंट्स को सबसे पहले ugadmission.uod.ac.in पर जाकर अपनी डिटेल्स जैसे 10वीं के मार्क्स, 12वीं के मार्क्स, सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन नंबर डालने होंगे। इसके बाद सेकेंड फेज शुरू होगा जिसमें विद्यार्थी को अपना कॉलेज व कोर्स की प्रेफरेंस भरनी होगी। डीयू ने कहा है कि विद्यार्थी अपनी वरीयता भरने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें। विस्तृत डीयू यूजी एडमिशन शेड्यूल जल्द ही जारी होगा। यूजी कोर्सेज के सभी एडमिशन सीयूईटी यूजी प्राप्तांकों के आधार पर होंगे। 

डीयू का फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में आएगा। ऐकेडमिक सेशन 16 अगस्त से शुरू होगा। 

रजिस्ट्रेशन फीस 

जनरल कैटेगरी –  250 रुपये

एससी, एसटी – 100 रुपये



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments