ऐप पर पढ़ें
DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक और पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन पोर्टल अगले सप्ताह खुलने की संभावना है। विश्वविद्यालय पीएचडी का प्रॉस्पेक्टस और आवेदकों के लिए अन्य जरूरी जानकारियों पर काम कर रहा है। इस पर शुक्रवार को दाखिला समिति की बैठक में चर्चा हुई। पीजी और पीएचडी में दाखिले के लिए पोर्टल को तैयार किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह से पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उसके बाद पीजी की प्रक्रिया शुरू होगी। ज्ञात हो बीटेक, स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम और पीएचडी में भी दाखिला प्रक्रिया 30 जून या उससे पहले शुरू करने की संभावना थी। इस हफ्ते बीटेक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन निर्धारित तिथि के एक सप्ताह बाद भी पीजी और पीएचडी के लिए आवेदन शुरू नहीं हो सका है। परास्नातक के लिए विश्वविद्यालय के 58 विभागों में 77 विषयों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। विश्वविद्यालय पीजी की 13500 सीटों (एनसीडबल्यूईबी सहित) पर दाखिला देगा। डीयू ने कहा है कि इस बार सभी स्नातकोत्तर प्रोग्रामों में प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। इस वर्ष मेडिकल साइंस फैकल्टी की रेस्पिरेटरी थेरेपी के मास्टर्स में प्रवेश को भी उन प्रोग्रामों में जोड़ा गया है, जिनमें प्रवेश सीयूईटी (पीजी) मेरिट स्कोर के माध्यम से किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने 22 मार्च को पोस्ट ग्रेजुएट बुलेटिन ऑफ इन्फॉर्मेशन प्रकाशित किया था, इसलिए किसी अभ्यर्थी को इसके बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए तो वह वहां से पा सकता है।
दो मेरिट से पीजी में दाखिला होगा
पीजी सीट आवंटन प्रणाली में हर प्रोग्राम के लिए दाखिले की दो श्रेणियां होंगी। एक श्रेणी में दाखिला कॉमन मेरिट लिस्ट से होगा, जबकि दूसरी श्रेणी मेरिट लिस्ट की होगी। आवंटन के प्रयोजन के लिए सभी उम्मीदवारों को सामान्य योग्यता सूची में माना जाएगा। श्रेणी 2 में केवल दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोग्राम विशिष्ट पात्रता के अनुसार शामिल किया जाएगा। पीजी आवंटन में अन्य सीएसएएस नीतियां जैसे अपग्रेड, फ्रीज और मिड-एंट्री भी लागू होंगी।
एसओएल में पीजी के आवेदन शुरू, सीयूईटी की जरूरत नहीं
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू कर दी है। ज्ञात हो हर साल बड़ी संख्या में एसओएल में दाखिले के लिए देशभर में हजारों विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन करते हैं। एसओएल प्रशासन के अनुसार स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश के लिए सीयूईटी की जरूरत नहीं है। वैसे डीयू के रेगुलर स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिले के लिए सीयूईटी की अनिवार्यता है। डीयू ने इसे इसी साल मंजूरी दी है। इच्छुक उम्मीदवार https://soladmission.samarth.edu.in/pg/ पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिले के लिए निर्धारित योग्यता अभ्यर्थी एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट https://sol.du.ac.in/admission_23_24/index.html पर देख सकते हैं।
स्नातकोत्तर में इन कोर्सों में एसओएल देता है दाखिला:
– मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
– मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी)
– मास्टर ऑफ आर्ट्स (इतिहास)
-मास्टर ऑफ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान)
– मास्टर ऑफ आर्ट्स (संस्कृत)
-मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.कॉम)