Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsDU B.Tech: परिवार की इनकम चार लाख है, तो B.Tech की फीस...

DU B.Tech: परिवार की इनकम चार लाख है, तो B.Tech की फीस माफ, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय में बीटेक प्रोग्राम शुरू करने को कार्यकारी समिति की बैठक में मंजूरी मिल गई है। इसमें फैसला लिया गया कि जिन छात्रों के परिवार की आमदनी सालाना चार लाख रुपये है उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चार से आठ लाख रुपये तक आय वर्ग वालों को आधी जबकि इससे अधिक आय वालों को पूरी फीस देनी होगी। डीयू में कार्यकारी समिति के सदस्य राजपाल पंवार ने बताया कि बीटेक की फीस सालाना 2.16 लाख रुपये निर्धारित की गई है। शुल्क अधिक होने पर हमने शुक्रवार को हुई कार्यकारी समिति की बैठक में विरोध जताया, क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय में किसी भी कोर्स की फीस इतनी अधिक नहीं है। इसके बाद डीयू ने स्पष्ट किया कि कम आय वर्ग वाले छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रौद्योगिकी संकाय के लिए 72 शिक्षण एवं 48 गैर शिक्षण पदों के लिए मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, फिलहाल 14 शिक्षक ही नियुक्त किए जाएंगे।

 

DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू होगा BTech कोर्स, मिली हरी झंडी, JEE Main से मिलेगा दाखिला

पहली बार इंजीनियरिंग

एनएसआईटी और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के अलग से विश्वविद्यालय बन जाने के कारण डीयू में प्रौद्योगिकी के प्रोग्राम फिलहाल नहीं थे। संचालन समिति ने 2023-24 से तीन बीटेक प्रोग्राम शुरू करने की सिफारिश की है। 360 विद्यार्थियों को प्रवेश जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर दिया जाएगा।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments