Home Education & Jobs DU Convocation 2024: भीषण गर्मी में भी खराब नहीं होगी दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की डिग्री, पानी का असर नहीं

DU Convocation 2024: भीषण गर्मी में भी खराब नहीं होगी दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की डिग्री, पानी का असर नहीं

0
DU Convocation 2024: भीषण गर्मी में भी खराब नहीं होगी दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की डिग्री, पानी का असर नहीं

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

DU Convocation 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू ) अगले साल 24 फरवरी को 100वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। इसमें दी जाने वाली डिग्री पर करीब डेढ़ दर्जन सिक्योरिटी फीचर के अलावा छात्रों की फोटो भी होगी। खास बात यह कि भीषण गर्मी में भी यह डिग्री खराब नहीं होगी। डीयू में परीक्षा विभाग के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. अजय अरोड़ा ने बताया कि इस बार डिग्री की छपाई के दौरान पेपर आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पहले इसमें सुरक्षा फीचर्स 7 या 8 होते थे, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाई गई है। बता दें कि डीयू की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी। विभाजन के समय एक दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हुआ था।

कोई भी इसकी कॉपी नहीं कर सकेगा डिग्री में बार कोड भी होगा। इसके अलावा यदि कोई इसकी कॉपी करना चाहेगा तो दूसरी प्रति पर कॉपी लिखा हुआ आ जाएगा। इसमें माइक्रो प्रिंटिंग सिक्योरिटी फीचर होगा, जिससे इसका प्रतिरूप उसी तरह तैयार नहीं होगा। इसमें क्यूआर कोड सिक्योरिटी भी निहित होगी। यही नहीं इसमें इंद्रधनुषी रंगों में भी सिक्योरिटी फीचर समाहित होगा। इसमें लगे रासायनिक प्रतिरोधकों के कारण यह कागज फटेगा भी नहीं और 200 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी नष्ट नहीं होगा। डिग्री पर गर्मी, सर्दी और बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा।

ये फीचर भी होंगे

डिग्री में कई अन्य सुरक्षा फीचर होंगे, जिसमें माइक्रो टेक्स्ट लाइन, माइक्रो प्रिंटिंग सुरक्षा सुविधा, उच्च रिज़ॉल्यूशन, वॉटरमार्क लोगो सुरक्षा, यूवी अदृश्य स्याही, माइक्रोटेक्स्ट, व्यक्तिगत डेटा, विशेष सुरक्षा सुविधा के तहत दिनांक और समय का मुद्रांकन शामिल है।

पानी का असर नहीं

डॉ.अरोड़ा का कहना है कि ए फोर साइज की यह डिग्री पूरी तरह से वाटर प्रूफ होगी। यह गर्मी प्रतिरोधक और विद्युत प्रतिरोध भी होगी। 

[ad_2]

Source link