ऐप पर पढ़ें
DU Recruitment 2024 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीयू के इस भर्ती अभियान में कुल 36 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। डीयू भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीयू के इस भर्ती अभियान में कुल 36 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि डीयू की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले चयन प्रक्रिया, आवेदन योग्यता व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। डीयू भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 है। अभ्यर्थी यहां दिए जा रही कुछ आवेदन शर्तों को ध्यान से पढ़ सकते हैं।
रिक्तियों का ब्योरा :
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 3 पद
टेक्निकल असिस्टेंट – 6 पद
लैबोरेटरी असिस्टेंट – 12 पद
लैब अटेंडेंट – 15 पद
आवेदन योग्यता :
डीयू की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
डीयू की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए समय 2 घंटा निर्धारित है। वहीं कुल अंक 400 हैं। परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होगा। प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए एक अंक बतौर निगेटिव मार्किंग का लिया जाएगा।
परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 1 घंटे का होगा और प्रश्नों के कुल अंक 100 होंगे। स्किल टेस्ट में व्याख्यात्मक या एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
आवेदन शुल्क – डीयू भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए देने होंगे। ओबीसी (एनसीएल) या ईडब्ल्यूएस और महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए निर्धारित है। एसटी/एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए निर्धारित हैं।
डीयू भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलइन माध्यम से जमा कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।