लो-स्लंग सेडान के डाइमेंशन अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन व्हीलबेस को सटीक होने के लिए केवल तीन मीटर – 2.97 मीटर से कम होने का दावा किया गया है. अंदर की ओर, ID7 में एक नए ऑग्मेंटेड-रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले के साथ एक नया ड्राइवर डिस्प्ले कॉन्सेप्ट है. दूसरा, सेंटर कंसोल में नए इंटरफेस के साथ 15 इंच का टचस्क्रीन है.