Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgete sim connectivity is better than using physical sim card airtel ceo...

e sim connectivity is better than using physical sim card airtel ceo suggests the reasons – Tech news hindi – बिना SIM कार्ड लगाए ऐसे करें कॉलिंग और चैटिंग, Airtel CEO ने गिनाए इसके फायदे, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन्स में मोबाइल डाटा इंटरनेट कनेक्टिविटी से लेकर SMS और कॉलिंग जैसी सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक सिम कार्ड लगाना पड़ता है। यह सिम कार्ड ही यूजर्स की पहचान बनता है और उन्हें फोन नंबर देता है। हालांकि, नया e-SIM ट्रेंड अब फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत पूरी तरह खत्म कर रहा है और बिना फिजिकल सिम कार्ड लगाए यूजर्स को सारी टेलिकॉम सेवाएं इस्तेमाल करने का विकल्प मिल जाता है। एयरटेल CEO इस व्यवस्था को बेहतर मानते हैं। 

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के CEO गोपाल विट्टल का मानना है कि फिजिकल सिम कार्ड के मुकाबले ई-सिम की व्यवस्था कहीं बेहतर है। उन्होंने बताया कि सब्सक्राइबर्स के लिए इसका इस्तेमाल करना किन वजहों से ज्यादा सुरक्षित और बेहतर है। ढेरों मिडरेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन अब यूजर्स को ई-सिम इस्तेमाल करने का विकल्प दे रहे हैं और सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां ई-सिम ऑफर कर रही हैं। आइए जानते हैं कि इस व्यवस्था के फायदे क्या हैं। 

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब सिम कार्ड बदलने का झंझट खत्म; आया कमाल फीचर

फोन चोरी होने पर ट्रैकिंग असान

अगर आप फोन में ई-सिम इस्तेमाल करते हैं तो उसके खोने या चोरी होने का डर कम हो जाता है। दरअसल फिजिकल सिम कार्ड निकालकर फेंका या तोड़ा जा सकता है लेकिन ऐसा ई-सिम के साथ करना संभव नहीं है। इस तरह फोन खोने या चोरी करने पर उसे ऑन होते ही ट्रैक किया जा सकता है। सिम कार्ड के फोन के वर्चुअल सॉफ्टवेयर का हिस्सा होने के चलते फोन की लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत नहीं होती।

मल्टिपल डिवाइसेज का सपोर्ट भी

ई-सिम सेवा के साथ इंटरकनेक्टेड डिवाइसेज को एक ही नंबर से लिंक करने का विकल्प दिया जा रहा है। उदाहरण के लिए, मोबाइल फोन से लेकर स्मार्टवॉच तक सभी डिवाइसेज को इंटरकनेक्ट किया जा सकता है और सभी पर टेलिकॉम सेवाएं मिल जाती है। यानी अगर आप फोन के बजाय केवल स्मार्टवॉच इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर आपके पास एक से ज्यादा फोन हैं तो एक ई-सिम से सभी पर कनेक्टिविटी मिल सकती है। 

अब बिना सिम कार्ड लगाए करें चैटिंग और कॉलिंग, सभी यूजर्स के लिए फीचर

फटाफट ऐक्टिवेशन और ट्रांसफर

ई-सिम को टेलिकॉम ऑपरेटर से संपर्क कर आसानी से ऐक्टिवेट किया जा सकता है और ऐक्टिवेशन के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ता। इसके अलावा ई-सिम को किसी एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है और इसमें समय नहीं लगता। यही नहीं, ई-सिम के साथ डिवाइस में स्पेस भी बचाया जा सकता है और ऐसा करते हुए मैन्युफैक्चरर्स अतिरिक्त फीचर्स ऐड कर सकते हैं। 

कैसे शुरू कर सकते हैं ई-सिम का इस्तेमाल? 

अगर आप ई-सिम का इस्तेमाल शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन की कंपैटिबिलिटी चेक करें। अगर आपका फोन ई-सिम सपोर्ट करता है तो आपको टेलिकॉम ऑपरेटर से संपर्क करना होगा। जियो से लेकर एयरटेल और Vi तक सभी ई-सिम का विकल्प दे रहे हैं। आप अपने फिजिकल सिम कार्ड को भी ई-सिम में कन्वर्ट कर सकते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments