क्या है आज केGoogle Doodleमें:
हर साल 22 अप्रैल को Earth Day मनाया जाता है। इस बारGoogleने एनवायरमेंट प्रोटेक्शन और इसके लिए हम सभी बड़े और छोटे तरीकों से एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, प्रोत्साहित किया है। इस तरह हम ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ भी सकते हैं।
Google Chrome Tips: ऐसे क्रोम को बनाएं सुपर फास्ट,ये है इसका पूरा प्रॉसेस
आज का डूडल बताता है कि हमारी धरती को बचाने के लिए कैसे व्यक्ति और समुदाय मिलकर काम कर सकते हैं। जिस तरह से हम यात्रा करते हैं, जिस बिजली का हम इस्तेमाल करते हैं, जो खाना हम खाते हैं, और जो चीजें हम खरीदते हैं, हम दुनिया भर में सबसे खराब क्लाइमेट चेंज इप्रभाव के बीच अंतर ला सकते हैं।
Google के ब्लॉग के अनुसार, हर व्यक्ति के छोटे-छोटे काम इसमें बेहद ही जरूरी हैं जैसे ड्रायर का इस्तेमाल करने के बजाय हवा में कपड़े धोने का विकल्प चुनना, प्लांट-आधारित खाना चुनना, ड्राइविंग के बजाय बाइक चलाना या चलना आदि। इस तरह के छोटे-छोटे कदम उठाकर हम क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस बार Earth Day 2023 की थीम Invest In Our Planet है।