Home World Earthquake: क्या आएगी सुनामी! उत्तरी अटलांटिक महासागर में भूकंप से उथल-पुथल

Earthquake: क्या आएगी सुनामी! उत्तरी अटलांटिक महासागर में भूकंप से उथल-पुथल

0
Earthquake: क्या आएगी सुनामी! उत्तरी अटलांटिक महासागर में भूकंप से उथल-पुथल

[ad_1]

वॉशिंगटन: उत्तरी अटलांटिक महासागर में भूकंप आने की खबर सामने आई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने कहा कि उत्तरी अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया है. लोगों ने तब राहत की सांस ली जब भूकंप आने के बाद एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की.

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले 16 जून को मध्य मेक्सिको के तट पर भीषण भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. भूकंप रात 2 बजे आया. इस दौरान भी भूकंप का केंद्र धरती की सतह से दस किलोमीटर नीचे पाया गया. जब भूकंप आया तो लोग डरकर भागने लगे. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप इतना तेज था कि उत्तरी कैलिफोर्निया के कम आबादी वाले क्षेत्र के कुछ अन्य शहरों में भी इसके हल्के झटके महसूस किए गए. कैलिफोर्निया में भूकंप का आना कोई नई बात नहीं हैं. अमेरिका के इस राज्य में भूकंप नियमित तौर पर आते रहते हैं.

अमेरिका के कैलिफॉर्निया में भयानक विमान हादसा, जमीन पर जलता हुआ दिखा प्लेन, सभी 6 सवारियों की मौत

अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में 5.5 तीव्रता का भूकंप
इससे पहले, अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के एक बड़े क्षेत्र में 11 मई के आसपास कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी वजह से मामूली नुकसान भी हुआ. अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक उत्तरी कैलिफोर्निया के सिएरा नेवादा के लेक अल्मनोर रिसॉर्ट क्षेत्र में 11 मई को पूर्वाह्न 4:19 बजे 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसके बाद इसी क्षेत्र में 12 मई को तड़के 3:18 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था.

Tags: America, Califorina, Earthquake

[ad_2]

Source link