नई दिल्ली. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप क्षेत्र में सोमावर की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह करीब 5 बजकर 7 मिनट पर महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने पूरी दुनिया को डरा कर रख दिया है. करीब 50 हजार लोगों की मौत के बाद से लोग भूकंप को लेकर सहमे हुए हैं. भारत के भी कई राज्य भूकंप के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो ने देश को पांच अलग-अलग भूकंप जोन में बांटा हुआ है. पांचवें जोन में आने वाले इलाकों को सबसे ज्यादा खतरनाक और सक्रिय माना जाता है. इस जोन में आने वाले राज्यों में सबसे अधिक तबाही की आशंका बनी रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andaman and Nicobar, Earthquake News
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 06:11 IST