ऐप पर पढ़ें
भूकंप ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जो अचानक आती है और ज्यादा तीव्रता की स्थिति में जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। मंगलवार दोपहर पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिनका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। कई लोगों को अपने काम में बिजी रहने के चलते भूकंप आने का पता तक नहीं चल सका और दूसरों के बताने पर इसकी खबर लगी। ऐसे हालात में समय रहते जरूरी कदम ना उठाना खतरनाक हो सकता है और आपका स्मार्टफोन मददगार साबित हो सकता है।
गूगल की ओर से बीते दिनों Android Earthquake Alerts सिस्टम भारत में भी रोलआउट किया गया है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन यूजर्स को भूकंप के तेज झटके आने से चंद सेकेंड्स पहले ही इसका पता लग जाएगा। इस सिस्टम का इस्तेमाल गूगल कई देशों में पहले ही कर रहा है और भारत में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) के साथ मिलकर यह फीचर रोलआउट किया गया है। यह फीचर भूकंप का पता लगाने के लिए फोन में लगे सेंसर्स का इस्तेमाल करता है।
यह भी पढ़ें: मिल जाएगी मौसम खराब होने की जानकारी, अपने फोन में ये सेटिंग्स करें ऑन
स्मार्टफोन की मदद से पता चलता है भूकंप
गूगल की यह सेवा पूरी तरह फ्री है और इससे जुड़ा अपडेट सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यह सिस्टम फोन में मौजूद एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर्स का इस्तेमाल करता है और यूजर्स को पहले ही अलर्ट भेज देता है। यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए फोन Android वर्जन 5 के बाद वाले सॉफ्टवेयर पर काम करना चाहिए और उसमें ऐक्टिव WiFi या मोबाइल डाटा कनेक्टिविटी होनी जरूरी है।
ये स्टेप्स फॉलो करते हुए इनेबल करें सेटिंग
भूकंप के अलर्ट्स अपने फोन पर समय रहते पाने के लिए आपको कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए ऐसा कर सकते हैं।
– आपके फोन का सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट होना चाहिए, इसके बाद आपको सेटिंग्स में जाकर लोकेशन सेटिंग्स इनेबल करनी होंगी।
– इसके बाद फोन सेटिंग्स में सेफ्टी एंड इमरजेंसी ऑप्शंस पर जाना होगा और Earthquake Alert System का चुनाव करना होगा।
– इस विकल्प के सामने दिख रहे टॉगल को इनेबल करने के बाद आपको भूकंप के अलर्ट्स भेजे जाएंगे।
इन 5 गलतियों की वजह से स्लो हो जाते हैं फोन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे
यूजर्स को दो तरह के अलर्ट्स- Be Aware और Take Action मिलेंगे। पहला अलर्ट मिलने पर सावधान हो जाना होगा और दूसरा अलर्ट मिलने की स्थिति में फौरन इमारतों से बाहर खुले स्थान पर पहुंचना होगा। स्क्रीन पर दिखाया जाएगा कि यूजर्स फौरन कौन से कदम उठाकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।