Home World Earthquake Today: जापान में कांपी धरती, दहशत में घरों से निकले लोग, जानें कितना तेज था भूकंप

Earthquake Today: जापान में कांपी धरती, दहशत में घरों से निकले लोग, जानें कितना तेज था भूकंप

0
Earthquake Today: जापान में कांपी धरती, दहशत में घरों से निकले लोग, जानें कितना तेज था भूकंप

[ad_1]

टोक्यो. जापान के होक्काइडो में मंगलवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी. भारतीय समय के मुताबिक जापान में यह भूकंप दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर आया. भूकंप के बाद जापान की ओर से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

 विशेष रूप से, झटके लगभग 20 किलोमीटर की गहराई पर आओमोरी के पूर्वी तट से उत्पन्न हुए. इंडियन नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्विटर पर बताया, ’28-03-2023 को जापा में आए भूकंप की तीव्रता 6.1, भारतीय समय 14:48:29, अक्षांश: 41.26 और देशांतर: 142.91, गहराई: 50 किमी, स्थान: जापान का होक्काइडो.’

[ad_2]

Source link