Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeNationalEast champaran : अंडर-16 क्रिकेट टीम बनाने के लिए ट्रायल में 30...

East champaran : अंडर-16 क्रिकेट टीम बनाने के लिए ट्रायल में 30 खिलाडी शॉर्टलिस्टेड, 16 खिलाड़ियों की बनेगी टीम


रिपोर्ट- नकुल कुमार


पूर्वी चंपारण. जिले में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत पूर्वी चंपारण अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन के लिए अभी हाल ही में स्थानीय गांधी मैदान के ग्राउंड परएक दिवसीय ट्रायल संपन्न हुआ. इस ट्रायल में कुल 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिनमें से 30 खिलाड़ियों को शॉटलिस्टेड किया गया.

आपके शहर से (पूर्वी चंपारण)

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण

इन्हीं 30 खिलाड़ियों में से 16 सदस्यीय पूर्वी चंपारण U-16 क्रिकेट टीम बनाई जाएगी. ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशनके चयन समिति सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, प्रकाश रंजन और प्रीतेश रंजन ने बताया कि ट्रायल में शामिल सभी खिलाड़ियों के कला-कौशल को गंभीरता से परखा गया.

बीसीए पोर्टल पर अपलोड डेटाबेस

4 अप्रैल को आयोजित इस एक दिवसीय ट्रायल के बाद चयन समिति सदस्य सह वरिष्ठ चयनकर्ता रामप्रकाश सिन्हा ने बताया कि ट्रायल के माध्यम से चयनकर्ताओं द्वारा पूर्वी चंपारण अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए 30 खिलाड़ियों को शार्ट-लिस्ट किया गया है. शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों का डेटाबेस बीसीए पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इनमें से बनने वाली 16 सदस्य टीम बीसीए के अंतर्गत होने वाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (U-16) प्रतियोगिता में भाग लेगी.

जल्द ही सूची होगी प्रकाशित

चयनकर्ताओं ने चयन हेतु खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया है. जल्द ही सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. सूची प्रकाशित होने के बाद चयनित खिलाड़ियों का कैम्प भी आयोजित किया जाएगा. इसमौके पर बीसीए टूर्नामेंट कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, गुलाब खान, वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Tags: Bihar News, Champaran news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments