Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeNationalED की गिरफ्त में AAP के पंजाब विधायक जसवंत सिंह गज्जन, जानें...

ED की गिरफ्त में AAP के पंजाब विधायक जसवंत सिंह गज्जन, जानें पूरा मामला


चंडीगढ़. पंजाब के आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधायक को मलेरकोटला में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक से एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था.

सूत्रों ने आरोप लगाया कि अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गज्जन माजरा ने अतीत में उन्हें जारी किए गए कई समन को नजरअंदाज कर दिया था और इसलिए, अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने आरोप लगाया कि जिस तरह से गज्जन माजरा को ईडी ने एक सार्वजनिक बैठक से उठाया, वह भाजपा की पार्टी को बदनाम करने की राजनीति को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि विधायक ‘आप’ में शामिल होने से पहले से ही एक मामले का सामना कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसी ने इस पीएमएलए जांच के हिस्से के रूप में पिछले साल सितंबर में विधायक और कुछ अन्य लोगों पर छापा मारा था, जो मार्च 2022 में सीबीआई (भ्रष्टाचार विरोधी शाखा, चंडीगढ़) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है. 24 सितंबर, 2018 को तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीसीएल), जिसका नाम बदलकर मलौध एग्रो लिमिटेड रखा गया, उसके निदेशकों जसवन्त सिंह (गज्जन माजरा), बलवंत सिंह, कुलवंत सिंह, तेजिंदर सिंह, उनके सहयोगियों और लुधियाना में अन्य सहयोगी कंपनियों के खिलाफ मालेरकोटला, खन्ना, पायल और धुरी में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी.

Tags: AAP, Enforcement directorate



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments