Home National ED Office Fire: मुंबई के पांच मंजिला ईडी ऑफिस में लगी आग, चार मंजिल चपेट में आए

ED Office Fire: मुंबई के पांच मंजिला ईडी ऑफिस में लगी आग, चार मंजिल चपेट में आए

0
ED Office Fire: मुंबई के पांच मंजिला ईडी ऑफिस में लगी आग, चार मंजिल चपेट में आए

[ad_1]

ED Office Fire: साउथ मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी ऑफिस में रविवार तड़के भीषण आग लग गई. ब्लिडिंग पांच मंजिला है, जिसमें से चार मंजिल आग की चपेट में हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि गनीमत है कि आग से कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

फायर अधिकारी बोले- भीषण आग लगी थी 

फायर अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 2.31 बजे फायर ब्रिगेड को जानकारी मिली कि बहुमंजिला कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में आग लगी है. इसमें ईडी का ऑफिस भी है. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा. उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया. फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम ने आग लगने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आग को सुबह 3.30 बजे लेवल-दो में अपग्रेड किया गया. लेवल-दो को भीषण आग माना जाता है. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक पहुंच गई थी. 

आग लगने का कारण नहीं आया सामने

आग बुझाने के दौरान, दमकल की आठ गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एक श्वास तंत्र वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन, एक एरियल वाटर, टावर टेंडर, एक बचाव वैन और 108 एंबुलेंस मौके पर मुस्तैद थीं. आग क्यों और कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. आग लगने की वजह की तलाश की जा रही है. 



[ad_2]

Source link