CG Higher Education Recruitment 2023: आप में से कोई भी युवा 5वीं, 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में हैं, तो बिना देर किए छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग ने लेबोरेटरी अटेंडेंट, नौकर, चौकीदार और स्वीपर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो चुकी है. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य हैं, वे हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट highereducation.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवारों के लिए इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2023 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 880 रिक्तियां भरी जानी है. इनमें से 430 रिक्तियां लेबोरेटरी अटेंडेंट के लिए हैं, 210 रिक्तियां नौकर और स्वीपर पदों के लिए हैं और शेष 30 रिक्तियां स्वीपर पदों के लिए हैं.
फॉर्म भरने के लिए याद रखने वाली महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि: 12 अक्टूबर
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 नवंबर
भरे जाने वाले पदों की संख्या
लेबोरेटरी अटेंडेंट- 430 पद
नौकर- 210 पद
चौकीदार- 210 पद
झाड़ू देनेवाला- 30
कुल पदों की संख्या- 880
इन पदों पर अप्लाई करने की योग्यता
लेबोरेटरी अटेंडेंट- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
नौकर- उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
चौकीदार- किसी भी मान्यता प्राप्त से उम्मीदवारों को 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
स्वीपर – इन पदों के लिए आवेदन वही कर सकते हैं, जो 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं.
आवेदन करने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
CG Higher Education Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक
CG Higher Education Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
ऐसे मिलेगी यहां नौकरी
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 07:29 IST