Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsEducation News : BPSC TRE 2 : bihar teacher exam final admit...

Education News : BPSC TRE 2 : bihar teacher exam final admit card exam center list details will release today check rules – BPSC TRE 2.0 : आज जारी होगी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की बेहद अहम डिटेल, इंतजार में अभ्यर्थी – Hindustan


ऐप पर पढ़ें

बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 के एग्जाम सेंटर के सटीक पते की जानकारी आज सामने आएगी। अभ्यर्थियों को पता चलेगा कि उनके एडमिट कार्ड में जो परीक्षा केंद्र का कोड दिया गया है, उसका सही पता क्या है। कुछ अभ्यर्थियों का ई एडमिट कार्ड में अपडेटेड फोटो अपलोड करते समय गलत फोटो अपलोड होने के कारण ई एडमिट कार्ड में दूसरा फोटो अन्य व्यक्ति का फोटो दर्ज हो गया है। इन अभ्यर्थियों को गलत फोटो एडिट कार्ड सही फोटो दोबारा अपलोड करने के लिए लास्ट चांस दिया गया है। ये 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को यह त्रुटि सुधार सकते हैं। 

बीपीएससी ने परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की अतिरिक्त प्रति साथ रखने और समय से पहले केंद्रों पर पहुंचने की सलाह दी है। अभ्यर्थियों की कई स्तरों पर जांच होगी, जिसमें समय लगेगा। आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी। एक घंटा पहले गेट बंद हो जाएंगे। 

घोषणा पत्र भरें

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी गैजटेड ऑफिसर से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएंगे और निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी में करेंगे। 

वर्ग 6-8 व वर्ग 9-10 से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सामाजित विज्ञान (विषय समूह) विषय का चयन किया है , वे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में किसी दो विषय का चयन करने में त्रुटि किया है, उन्हें त्रुटि निराकरण के लिए अंतिम मौका दिया गया है। 

एग्जाम पैटर्न

– नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाषा (अहर्ता) पेपर के 30 नंबर में 22 प्रश्न हिंदी से एवं 8 प्रश्न इंग्लिश से होगा।  इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए 9 मार्क्स लाना होगा। जीएस और मेन पेपर के नियम पहले जैसे रहेंगे। 

– शिक्षक भर्ती परीक्षा अब कुल 150 प्रश्नों की होगी। 30 क्वालिफाइंग नेचर वाले होंगे। ये भाग एक होगा। भाग दो व तीन पिछली बार वाला 40 और 80 का होगा ।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments