Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsEducation News : BPSC TRE 2 Exam: Bihar teacher exam rules know...

Education News : BPSC TRE 2 Exam: Bihar teacher exam rules know instructions guidelines bihar shikshak bharti – बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: कब बंद होंगे गेट, जानें मोबाइल, घड़ी, डॉक्यूमेंट, एडमिट कार्ड को लेकर 10 नियम – Hindustan


दूसरे चरण की बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। 8 लाख 41 हजार 835 अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक परीक्षा देंगे।  बीपीएससी ने मंगलवार को टीआरई 2.0 को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी। एक घंटा पहले यानी 11 बजे गेट बंद हो जाएंगे। आयोग ने कहा है परीक्षा केंद्र पर गहन तलाशी ली जाएगी इसलिए परीक्षार्थी तय समय से पहले पहुंचें। ढाई घंटे पहले एंट्री मिलना शुरू हो जाएगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की एक्स्ट्रा कॉपी साथ रखनी होगी।

जानें परीक्षा से जुड़े अहम नियम

1- परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों के सामने ही उनकी ओएमआर शीट परीक्षा कक्ष में ही सील की जाएगी। इसके बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा कक्षा छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। 

2- सभी अभ्यर्थियों के लिए हर शिफ्ट में ई एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर उन्हें देना होगा।

3- परीक्षार्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में भरे गये मूल फोटो पहचान पत्र साथ में रखना सुनिश्चित करेंगे।

बिहार शिक्षक भर्ती : BPSC TRE एडमिट कार्ड में कल तक सुधार का मौका, अतुल प्रसाद ने एक बात को लेकर किया आगाह

4- इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकृति होगी। परीक्षार्थियों को मार्कर परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है।

5- अभ्यर्थियों को सामान प्रवेश द्वार के पास किसी कमरे में बंद कर रखा जाए। अगर किसी अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन होगा तो उसे स्विच ऑफ करके रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी / संबंधित जोनल यह सुनिश्चित करेंगे कि कि केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक/ कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल न हो। अर किसी वीक्षक या कर्मी के पास मोबाइल फोन है तो उसे स्विच ऑफ कर केंद्राधीक्षक द्वारा अलमारी में रखा जाएगा।

6- अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड का क्यूआर कोड स्कैनिंग, बायो मेट्रिक ऑथेंटिकेशन (फिंगरप्रिंट), फेशियल रिकॉगनिशन व ओएमआर आंसर-शीट के बार कोड का स्कैनिंग किया जाना है। 

7- हर परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था की जाएगी। इंटरनेट काम नहीं करेगा ताकि चीटिंग रुक सके।

8- हर केंद्र पर सीसीटीवी की व्यवस्था होगी। लाइव स्ट्रीमिंग से इसकी मॉनिटरिंग होंगी। परीक्षा दिवस के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। सभी केंद्र जनरेटर की व्यवस्था करके रखेंगे।

9- हर एग्जाम रूम की दीवार पर घड़ी लगी होगी। 

10.  परीक्षा समाप्ति के बाद भी अभ्यर्थी बिना वीक्षक की अनुमति के बाहर नहीं निकल सकते। परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को सिर्फ ब्लैक, ब्लू बॉल पेन और व्हाइट बॉल पेन के साथ प्रवेश मिलेगा। हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर रोक होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments