Tuesday, November 12, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsEducation News : CAT Exam: What is the difference between percentage and...

Education News : CAT Exam: What is the difference between percentage and percentile – CAT Exam: परसेंटेज और परसेंटाइल में क्या फर्क है ? – Hindustan


ऐप पर पढ़ें

 एमबीए कैट परीक्षा में एडमिशन में परसेंटाइल पर जोर दिया जाता है। परसेंटेज और परसेंटाइल में क्या फर्क है ?-अदिति कुमारी-देश में कई प्रवेश जांच परीक्षा का रिजल्ट परसेंटाइल पर आधारित होता है। छात्रों और अभिभावकों का एक बड़ा वर्ग मानता है कि परसेंटेज और परसेंटाइल एक ही है, परन्तु वास्तव में उनमें बड़ी भिन्नता है। इसके अंतर को एक उदाहरण से समझते हैं। मान लिया जाए कि किसी स्टूडेंट को परीक्षा में 80 अंक आए, तो इसका मतलब है कि उसे 100 में 80 अंक आए हैं। वहीं, यदि यह कहा जाए कि किसी स्टूडेंट का परसेंटाइल 80 है, तो इसका मतलब यह होगा कि उस परीक्षा में बैठने वाले 80 छात्रों के अंक उससे कम हैं। इसी प्रकार, यदि आईआईएम कैट में किसी स्टूडेंट का परसेंटाइल 98 है, तो इसका मतलब है कि उस परीक्षा में 98 छात्र उससे नीचे हैं। यह जानना आवश्यक है कि कैट परीक्षा में विभिन्न सेक्शन में प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग परसेंटाइल दिया जाता है। आईआईएम इन सभी सेक्शन के परसेंटाइल का आकलन करता है कि दाखिले के लिए किस सेक्शन को कितनी तरजीह देनी है।

● संगीत में मेरी बहुत रुचि है। मैंने पिछले वर्ष 10+2 पूरा किया, जिसके बाद कुछ पारिवारिक कारणों से एक सुपरस्टोर में जॉब कर रहा हूं। क्या मैं दूरस्थ शिक्षा से संगीत की कोई डिग्री हासिल कर सकता हूं?-आशीष घोष

किसी भी विषय में 10+2 पूरा करने के बाद आप जैसे स्टूडेंट्स अपने किसी काम या जॉब को जारी रखते हुए संगीत में 3 वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित 3 वर्षीय बीए ऑनर्स डिग्री इन परफार्मिंग आर्ट्स – हिन्दुस्तानी म्यूजिक आपके लिए एक श्रेष्ठ विकल्प है। कोर्स के अलावा इसमें कुछ सीमित कक्षाएं भी उपलब्ध करायी जाती हैं, जहां उपलब्ध शिक्षक से पाठ्यक्रम संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स को इग्नू के लगभग सभी रीजनल केन्द्रों द्वारा चलाया जाता है। ignouadmission.samarth.edu.in से नजदीकी इग्नू सेंटर की जानकारी ले सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments